भोपाल। भोपाल (Bhopal) के एक सिलाई सेंटर (Sewing Centre) की तीसरी मंजिल में आग (Fire) लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिलाई सेंटर बिल्डिंग के प्रथम तल पर है। यहां सिलाई मशीनें और कपड़े की गठानें रखी हुईं थी। चश्मदीद ने बताया कि जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसके पास में ही वे रहते हैं। सुबह 8 बजे सिलाई सेंटर से मजदूर शोर मचाते हुए बाहर निकले, देखा तो धुआं निकल रहा था। इसके बाद फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी। यह इमारत युनूस कुरैशी नाम के शख्स की बताई जा रही है। जिन्होंने सिलाई सेंटर के लिए कमरा किराए से दिया था।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त सेंटर में 10 मजदूर थे। बाकी के लोग भी बिल्डिंग में किराए से रह रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना था कि आग लगने की सूचना नगर निगम के फायर स्टेशन को फौरन दे दी गई थी, लेकिन औपचारिकताएं पूरी करने में इतना समय लगा कि आग तेजी से फैलती गई। अगर समय रहते दमकल वाहन मौके पर पहुंच जाते तो आग को फैलने से रोका जा सकता था। सुबह 8 बजे से लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद 3 घंटे में काबू पाया जा सका। सुबह 11 बजे तक फतेहगढ़ समेत आसपास के फायर स्टेशनों से करीब 30 फायर ब्रिगेड गाड़ियां और पानी के टैंकरों की मदद से आग बुझाई जा सकी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved