भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक महिला डॉक्टर (Female doctor) की संदिग्ध परिस्थितियों (suspicious circumstances) में मौत का मामला सामने आया है. 25 वर्षीय डॉ. रिचा पांडे का शव उनके बेड पर मिला, जहां उनके हाथों पर इंजेक्शन (injection marks) के निशान पाए गए हैं. मृतका की शादी महज चार महीने पहले हुई थी, जिससे यह मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है.
वहीं, शुक्रवार सुबह जब डॉ. अभिजीत ने अपनी पत्नी के कमरे का दरवाजा खटखटाया, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. उन्होंने कई बार आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया. काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया. जब भी कोई हलचल नहीं हुई, तो 11 नंबर स्टॉप से एक दरवाजे खोलने वाले व्यक्ति को बुलाया गया. जब उसने दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का नजारा चौंकाने वाला था. डॉ. रिचा बेड पर बेसुध हालत में पड़ी थीं.
इंजेक्शन के निशान और मौत की गुत्थी
उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस जांच में डॉ. रिचा के हाथों पर इंजेक्शन के निशान मिले हैं. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि यह किस तरह का इंजेक्शन था और क्या इसकी वजह से उनकी मौत हुई. मौत की असली वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. पुलिस ने मृतका के परिवार को घटना की जानकारी दे दी है और उनके आने के बाद शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा.
पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई
फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या किसी अन्य साजिश के तहत यह घटना हुई है. मृतका के परिजनों से पूछताछ के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. भोपाल पुलिस ने कहा है कि वे हर एंगल से इस मामले को देख रहे हैं और जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved