भोपाल। भोपाल कलेक्ट्रेट (Bhopal Collectorate) में मंगलवार को जनसुनवाई (Public hearing) के दौरान किसान (Farmer) ने एक गाड़ी में आग लगा दी और खुद को भी जलाने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि किसान जमीन विवाद (Land dispute) में न्याय ना मिलने से परेशान था. किसान की पहचान हौताम सिंह के तौर पर हुई है. वह जिले के बरखेड़ा नाथू गांव का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक हौताम सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी एक गाड़ी में 5 किलो मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. इसके बाद उसने खुद को भी आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया. यह गाड़ी किसी थी इसका खुलासा अबतक नहीं हो पाया है. पुलिस ऐसी आशंका जता रही है कि यह गाड़ी हौताम सिंह की ही होगी.
हौताम सिंह ने बताया कि वह 12 साल से अपनी जमीन के मामले में न्याय के लिए जनसुनवाई और अदालतों का चक्कर काट रहा है. उसकी शिकायत है कि उसके पिता ने पैसे लौटाने के बावजूद उनके खिलाफ फर्जी मामला दर्ज कर दिया गया. किसान ने आरोप लगाया कि एक शख्स शैलेन्द्र पटेल उसे धमका रहा है और उसकी जमीन हड़पने की कोशिश कर रहा है।
इस घटना पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और जो भी मदद संभव होगी, वह की जाएगी. सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा. यह मामला हाईकोर्ट में चल रहा है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
अतिरिक्त डीसीपी शालिनी दीक्षित ने बताया कि घटना के समय पुलिस की तैनाती थी. एक पुलिसकर्मी ने हौताम सिंह और उसके छोटे भाई विवेक को आग लगाते हुए देखा और तुरंत पानी की टंकी के पास ले गया. फिलहाल पुलिस ने किसान को मेडिकल जांच के बाद हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved