img-fluid

भोपाल: बैरसिया में भाजपा नेत्री द्वारा गौशाला के नाम पर किया गया अतिक्रमण तोड़ा

February 09, 2022

भोपाल। जिले के बैरसिया के बसई गांव में गायों की कब्रगाह (cemetery of cows) बनी भाजपा नेत्री निर्मला देवी की गौशाला (BJP leader Nirmala Devi’s cowshed) पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को गौशाला के लिए किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया।

भाजपा नेत्री निर्मला देवी ने गौशाला के नाम पर सरकारी जमीन के बड़े हिस्से पर कथित तौर पर अतिक्रमण किया था। इसे हटाने और कार्रवाई किए जाने की मांग लगातार विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा की जा रही थी। मंगलवार दोपहर एक बजे प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा और कार्रवाई शुरू की। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस, राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। गौरतलब है कि भोपाल के बैरसिया में भाजपा नेत्री निर्मला देवी शांडिल्य की गौशाला में बीते रविवार को कुएं में 20 गायों के शव मिले थे तथा 80 से ज्यादा गायों के शव और कंकाल मैदान में पड़े मिले थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

पाक को बुद्धू बना रहा चीन

Wed Feb 9 , 2022
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक पेइचिंग के ओलंपिक समारोह में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हुए। भारत ने उसका बहिष्कार कर रखा है। आशंका यह थी कि चीन, पुतिन को पटाएगा और कोई न कोई भारत-विरोधी बयान उससे जरूर दिलवाएगा। ऐसा इसलिए भी होने की आशंका थी कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved