भोपाल। मप्र में मौसम ( Weather in MP) पूरी तरह से बदल गया है। राजधानी भोपाल में शुक्रवार सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और रिमझिम बारिश हो रही है। साथ ही तेज हवा चलने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार तक प्रदेश में मौसम का हाल इसी तरह का बना रहेगा। इस दौरान राजधानी भोपाल और इंदौर में धूल भरी तेज हवाएं चलने के आसार हैं, बारिश भी हो सकती है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ( Senior Meteorologist Ajay Shukla) ने बताया कि पाकिस्तान और उसके आसपास एक पश्चिम विक्षोभ तैयार है। उसी के प्रभाव से मराठवाड़ा में एक ऊपरी हवा का चक्रवात बन गया है। इसका असर पश्चिम मध्य प्रदेश पर भी पड़ेगा। इस वजह से ग्वालियर, सागर, शहडोल, जबलपुर और रीवा संभाग के इलाकों में बौछारें पड़ने की संभावना तेज है। पश्चिमी राजस्थान के पास भी ऐसे ही चक्रवाती हवा का घेरा बना है जिसके चलते बारिश हो रही है। वहीं कई जिलों में ओलावृष्टि के आसार है।
इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार (Chance of Hail)
मध्यप्रदेश के नीमच, मंदसौर, उज्जैन, आगरमालवा, शाजापुर, टीकमगढ़, सीहोर, भोपाल, होशंगाबाद, मण्डला, डिंडोरी, बालाघाट, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना, पन्ना , बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, दमोह, सागर, विदिशा, रायसेन, अशोकनगर, गुणा, राजगढ़, छतरपुर, कटनी, उमरिया, अनूपपुर में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात दर्ज की जाएगी। कुछ एक जगह बूंदाबांदी तो कही तेज़ बरसात के साथ हल्की ओलावृष्टि के भी आसार हैं।