• img-fluid

    भोपाल संभाग ने जीती ओवरआल Championship Trophy

  • October 11, 2022

    • राज्य स्तरीय ताइक्वांडो एवम वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन

    सीहोर। राज्यस्तरीय शालेय ताइक्वांडो एवं वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह स्थानीय आवासीय खेलकूद संस्थान के मल्टीपरपज हॉल में किया गया। यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता विगत 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक 14 ,17 एवं 19 वर्ष में बालक बालिका वर्ग में आयोजित की गई। समापन समारोह में अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, सीहोर विधायक सुदेश राय एवं नगर पालिका अध्यक्ष विकास राठौर प्रिंस मौजूद थे। इस अवसर पर इसके अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी यू.यू. भिड़े, आवासीय खेलकूद संस्थान के प्राचार्य आलोक शर्मा ,डीएसओ भरत लाल शर्मा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र मालवीय , बीआरसी सुरेश गुप्ता , प्राचार्यगण नीना दुबे ,वाय. के .माथुर, , वर्षा नायक, सुनीता जैन,अनिल सोनी, आर डी सोलंकी, दीप सिंह राठौर एवम अरुणा पारे ,अतउल्ला खान ,सतीश त्यागी ,संजय सक्सेना ने मौजूद रहे। ।इस अवसर पर प्रतियोगिता के संगठन सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी उदय उपेंद्र भिड़े ने प्रतियोगिता प्रतिवेदन का वाचन करते हुए बताया कि चार दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आए 284 बालक एवं 246 बालिकाओं सहित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 530 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि विधायक सुदेश राय एवं विशिष्ट अतिथि विकास राठौर प्रिंस ने विजेताओं को बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। चार दिवसीय प्रतियोगिता में वेटलिफ्टिंग में 33 स्वर्ण पदक , रजत पदक 33 एवं 33 कांस्य पदक सहित कुल 99 पदक विजेताओं को प्रदान किए गए।


    इसी प्रकार ताइक्वांडो में 96 स्वर्ण पदक ,96 रजत पदक और 144 कांस्य पदक सहित कुल 336 पदक विजेताओं को प्रदान किए गए । अतिथियों द्वारा सभी संभागो के दल प्रबंधकों को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ खेल शिक्षिका अरुणा पारे को उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। व्यक्तिगत स्पर्धाओं के आधार पर वेट लिफ्टिंग के परिणाम निम्नानुसार रहे बालिका 17 वर्ष वर्ग में जबलपुर विजेता, उपविजेता ग्वालियर एवम तृतीय स्थान पर आदिवासी विकास विभाग रहा। बालक को 17 वर्ष वर्ग में विजेता जबलपुर उपविजेता इंदौर , तृतीय स्थान पर उज्जैन रहा ।बालिका 19 वर्ष में विजेता जबलपुर, उप विजेता भोपाल, तृतीय स्थान संयुक्त रूप से इंदौर और सागर संभाग, बालक 19 वर्ष में विजेता इंदौर ,उपविजेता जबलपुर, तृतीय स्थान पर उज्जैन संभाग रहा। ताइक्वांडो में बालिका 14 वर्ष में विजेता भोपाल, उप विजेता आदिवासी विकास विभाग, तीसरे स्थान पर इंदौर संभाग रहा । बालक 14 वर्ष विजेता भोपाल, उपविजेता ग्वालियर और तीसरे स्थान पर इंदौर संभाग रहा। बालिका 17 वर्ष में विजेता भोपाल ,उपविजेता इंदौर, तीसरे स्थान पर सागर संभाग रहा जबकि बालक 17 वर्ष में विजेता भोपाल उपविजेता इंदौर और तृतीय स्थान पर ग्वालियर संभाग रहा। भोपाल,आदिवासी विभाग, ग्वालियर ,इंदौर ,सागर ,जबलपुर, रीवा ,उज्जैन , नर्मदा पुरम संभाग के खिलाडी शामिल थे।। प्रतियोगिता में माननीय विधायक के सौजन्य से भाग लेने वाले प्रदेश से आए सभी खिलाड़ी छात्र छात्राओं ने निशुल्क वाटर पार्क भ्रमण एवम स्नेक्स का आनंद लिया ।कार्यक्रम का संचालन रवेंद्र चौहान एवं प्रदीप नागिया ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन आवासीय स्कूल के प्राचार्य आलोक शर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दामोदर यादव ,राजेश मालवीय, देवेंद्र साहू ,हेमंत मालवीय ,कैलाश यादव, अरुण जोशी , महेन्द्र बाथम,बाथम संतोष शर्मा, रवीना रूहिल, नरेश मेवाडा ,राजेश तिवारी, रामवृक्ष भारद्वाज ,कैलाश यादव, सुबोध जायसवाल, अर्पित कुल्हारे,संजय कर्मा सुषमा श्रीवास्तव ,सीमा सक्सेना आरती राठौर , सुषमा श्रीवास्तव सहित कई लोगों ने सहयोग प्रदान किया।

    Share:

    पाकिस्तान में नहीं थम रहे हिंदुओं पर जुल्म, 15 दिन में चौथी लड़की का अपहरण

    Tue Oct 11 , 2022
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान में हिन्दुओं के खिलाफ जुल्म थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सिंध प्रांत के हैदराबाद शहर का है। लड़की के मां-पिता का आरोप है कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है। पाकिस्तान में 15 दिनों के भीतर इस तरह की यह चौथी घटना है। बताया जा रहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved