• img-fluid

    भोपालः एक ही दिन नामांकन दाखिल करेंगे कांग्रेस- बीजेपी प्रत्याशी, निर्दलीय भी मैदान में

  • April 15, 2024

    भोपाल (Bhopal)। भोपाल लोकसभा सीट (Bhopal Lok Sabha Election 2024) पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा. मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया (Nomination process for voting) की शुरुआत शुक्रवार (12 अप्रैल) से हो गई है. पहले दिन बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा (BJP candidate Alok Sharma), कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव (Congress candidate Arun Srivastava) सहित प्रत्याशियों ने 19 नामांकन फार्म लिए। बताया जा रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी एक ही दिन 18 अप्रैल को अपना नामाकंन फार्म जमा करेंगे. नामांकन प्रक्रिया को लेकर केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।


    नामांकन केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
    भोपाल कलेक्टर और रिटर्निंग अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह के अनुसार, नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल हैं. नामांकन प्रक्रिया को देखते हुए कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम है. उन्होंने बताया कि यहां पर 100 मीटर के अंदर केवल 3 वाहनों को ही प्रवेश दिया जा रहा है।

    रिटर्निंग अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पहले दिन एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी के मुदित भटनागर का नामांकन स्वीकार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई है।

    नामांकन जमा करने चार दिन
    बता दें, नामांकन जमा करने के लिए उम्मीदवारों को अब केवल चार दिन ही मिलेंगे. आज यानी रविवार (14 अप्रैल) और 17 अप्रैल को रामनवमी पर सरकारी अवकाश रहेगा. ऐसे में उम्मीदवार 15, 16, 18 और 19 अप्रैल को ही अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे।

    एक ही दिन जमा करेंगे नामांकन आलोक-अरुण
    भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव एक ही दिन 18 अप्रैल को अपना नामांकन जमा करेंगे. दोनों प्रत्याशियों के नामांकन के दिन दिग्गज नेताओं के पहुंचने उम्मीद है।

    बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के नामांकन जमा करने के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे. आलोक शर्मा कर्फ्यू वाली माता मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद रैली के रूप में नामांकन जमा करने जाएंगे।

    निर्दलीयों की फौज
    नामांकन के पहले दिन 19 फॉर्म लिए गए हैं. खास बात यह है कि भोपाल संसदीय सीट से निर्दलीयों की फौज रहेगी. अब तक 6 निर्दलीय उम्मीदारों ने भी नामांकन लिए हैं. पहले दिन बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी के अलावा बीएसपी से भानुप्रताप सिंह, निर्दलीय मो. अशरफ, भारती यादव, रामप्रसाद पटेल नामांकन पत्र लिया। इसके अलावा अंकित राय, जगदेव पाटले, प्रेमनारायण स्वर्णकार शामिल हैं. बलराम सिंह तोमर, बटनलाल, कमल विश्वकर्मा, शिशुपाल, अक्षय गोठी, दिलीप कुमार, धनराज, अब्दुल ताहिद, बाबूलाल सेन ने भी अलग-अलग दलों से नामांकन फार्म लिए हैं।

    Share:

    कांग्रेस किया खेला, मनोज तिवारी की टेंशन कन्हैया कुमार को उतारा?

    Mon Apr 15 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए कांग्रेस ने 10 नामों की 13वीं सूची जारी की है। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से इस बार मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के खिलाफ कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को उतार दिया है। कांग्रेस ने 13वीं लिस्ट में कुल 10 प्रत्याशियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved