भोपाल। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के लिए सभी विभाग कोविड-19 के लिए जारी गाइड लाइन के मुताबिक उन्हें सौंपे गये कार्य समय से पूर्ण कर लें, ताकि अंतिम समय में किसी प्रकार के परिवर्तन अथवा संशोधन की आवश्यकता शेष नहीं रहे यह निर्देश भोपाल संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने सोमवार को दिये।
दरअसल, कमिश्नर कियावत ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के मुख्य समारोह संबंधी तैयारियों का लाल परेड मैदान स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम का स्थल निरीक्षण किया और इससे जुड़े अधिकारियों की बैठक भी ली। बैठक में उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 से बचाव के सभी एहतियात बरतें और उक्त अनुसार बैठक व्यवस्था आदि सुनिश्चित कराएं ।
इस अवसर पर एडीजीपी ए सांई मनोहर, कलेक्टर अविनाश लवानिया, डीआईजी इरशाद वली, आयुक्त नगर निगम सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि परेड और मार्च पास्ट की रिहर्सल 23 जुलाई से ही प्रारंभ कर दी गई है।
संभागायुक्त कियावत ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले अतिथियों आदि की बैठक व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर की जाये, ताकि किसी को भी असुविधा न हो। इस दौरान नगर निगम और लोक निर्माण विभाग को आपसी समन्वय कर बारिश के दृष्टिगत भी बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निरीक्षण एवं बैठक में राजस्व, लोक निर्माण, जनसम्पर्क, नगर निगम, वि.स.बल एवं पुलिस, विद्युत आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved