भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह कलेक्टर आफिस की दीवार पर एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की।
कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि कलेक्ट्रेट की दीवार पर एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष के आसपास बताई गई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक की शिनाख्ती के प्रयास किये जा रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved