भोपाल। राजधानी (Capitl Bhopal) के 50 ग्राहकों से 25 लाख रूपए ठगकर फरार होने वाले चिटफंड कंपनी (chit fund company) के डायरेक्टर दीपक त्रिपाठी को हबीबगंज पुलिस ने गुरूवार को ग्रेटर नोएडा में दबोचा। दो साल से फरार चल रहे इन्फ्राविजन चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर (Director of Infravision Chit Fund Company) का फ्लैट भी प्रशासन द्वारा जब्त कर कुर्क कर दिया गया है। दरअसल, दो साल पहले भोपाल की हबीबगंज पुलिस ने ग्राहकों से फ्रॉड करने वाले आधार इन्फ्राविजन चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर दीपक त्रिपाठी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। फ्लैट की कुर्की के बाद भी आरोपी ने सरेंडर नहीं किया था।
50 लोगों से 25 लाख रुपए का किया था फ्रॉड
एएसआई मनोज यादव ने बताया कि सितंबर 2019 में रमेश चन्द मिश्रा समेत 50 लोगों ने 15 अगस्त 2021 को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक भोपाल (साउथ) कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया था। शिकायत में बताया था कि आधार इन्फ्राविजन लिमिटेड का भोपाल में सांई बोर्ड के पास अरेरा कॉलोनी में आफिस था। भोपाल के 50 लोगों ने करीब 25 लाख रुपए तक की आईपीपी, एफडी 6 वर्ष तक के लिए कंपनी में कराई थी।
खुद बचाने के लिए सीखे कानूनी दांव पेंच
चिटफंड डायरेक्टर दीपक त्रिपाठी इन दिनों गौतम बुद्ध नगर में एक वकील के पास खुद को बचाने के लिए कानूनी दांव-पेंच सीखने में लगा है। इसके लिए वह छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से एलएलबी में एडमिशन तक करा लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वकील बनकर वह कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष खुद रखने का लक्ष्य बना रखा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved