भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आज स्मार्ट सिटी पार्क (smart city park) में आकाश-नीम का पौधा रोपा। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने संकल्प के परिपालन में प्रतिदिन एक पौधा लगाते हैं। आकाशनीम का आयुर्वेदिक और चिकित्सकीय महत्व है। यह कई प्रकार के बैक्टीरिया से बचाव में सक्षम है। इसके पेड़ से गिरने वाले पत्ते अपने औषधीय गुणों के चलते मच्छर के लारवा को पनपने नहीं देते हैं। यह एंटीफंगल भी है। आकाशनीम भारत के अलावा वर्मा और मलाया में भी पाया जाता है। इसके फूल वर्ष में दो बार खिलते हैं, यह चमेली की तरह सुगंधित होते हैं। पौध रोपण के समय पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता भी उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved