• img-fluid

    भोपालः दिनदहाड़े गोल्ड लोन बैंक लूटने का प्रयास, सायरन बजते ही भागे बदमाश

  • April 06, 2023

    भोपाल (Bhopal)। राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) के पिपलानी क्षाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े बैंक लूटने की कोशिश (attempt rob bank broad daylight) की गई। चार हथियारबंद लुटेरे (four armed robbers) फेड बैंक फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड (फास्ट गोल्ड लोन) (Fed Bank Financial Services Limited (Fast Gold Loan)) की इंद्रुपरी शाखा में घुसे और गार्ड से झूमाझटकी कर पिस्टल तान दी। मैनेजर को केबिन में पिस्टल दिखाकर कुर्सी से नीचे गिरा दिया। हालांकि, मैनेजर ने सतर्कता दिखाते हुए केबिन में लगा सायरन का स्विच दबा दिया। सायरन बजते ही चारों लुटेरे घबराकर भाग गए। बैंक में करीब पांच करोड़ रुपये कीमत का सोना रखा था।


    पिपलानी थाना प्रभारी अजय नायर ने बताया कि विक्रांत राजवैद्य फेड बैंक फास्ट गोल्ड लोन इंद्रुपरी शाखा में मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को हम रोजाना की तरह काम कर रहे थे। वह पब्लिक रिलेशनशिप कर्मचारियों के साथ बैंक में बैठे थे। गार्ड अनिल चैनल गेट के पास खड़ा था। इसी बीच, टोपी लगाए एक युवक पहुंचा। उसने गार्ड से कहा कि उसे गोल्ड लोन के बारे में जानकारी लेनी है। गार्ड ने उसे अंदर जाने दिया। थोड़ी देर बाद तीन अन्य युवक गार्ड के पास आए। उन्होंने गार्ड को धक्का देते हुए पिस्टल तान दी। इसके बाद तीनों अंदर घुस आए। इनमें एक लुटेरा काउंटर से कूदकर मैनेजर के केबिन में आ गया। मैनेजर खड़े हुए, तभी एक बदमाश ने पिस्टल दिखाकर उन्हें जमीन पर गिरा दिया। इसी दौरान मैनेजर ने समझदारी दिखाते हुए पास में लगा सायरन का स्विच दबा दिया। सायरन बजते ही चारों लुटेरे घबरा कर भाग निकले।

    थाना प्रभारी अजय नायर के अनुसार, पुलिस को बैंक के अलावा अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज मिले हैं। इनमें संदिग्ध लोग बाइक से जाते दिख रहे हैं। वह बिलखिरिया की तरफ भागे हैं। बिलखिरिया तक उनकी लोकेशन भी ट्रैस हुई है। पुलिस का मानना है कि लुटेरे बाइक में फर्जी नंबर डालकर आए हैं। पुलिस उनकी तलाश में सीहोर, रायसेन में छापेमारी कर रही है। पिपलानी पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी उनकी तलाश में जुटी है।

    बैंक इंद्रपुरी बाजार में जिस बिल्डिंग में संचालित है, उसके ग्राउंड फ्लोर में बाइक शो-रूम है। शो-रूम के सीसीटीवी में भी बदमाश रिकॉर्ड हुए हैं। सभी मास्क और टोपी लगाए दिख रहे हैं। दो बदमाश बैग लिए हैं। पुलिस का मानना है कि बदमाशों के पास पिस्टल थी। ऐसे में आपराधिक रिकार्ड वाले बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया होगा। बदमाशों का खौफ बैंक कर्मचारियों पर इतना रहा कि घटना के बाद वे गेट पर ताला लगाकर काम करते रहे। जबकि मैनेजर समेत दो-तीन कर्मचारी शाम साढ़े 5.00 बजे तक थाने में एफआईआर कराने में जुटे रहे। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    यूट्यूबर मनीष कश्यप की बड़ी मुश्किलें, कोर्ट ने इस मामले में 19 अप्रैल तक भेजा जेल

    Thu Apr 6 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में प्रवासी मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल (fake video viral) करने के मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप (youtuber manish kashyap) को मदुरै कोर्ट ने 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले कोर्ट ने मनीष को पुलिस कस्टडी में भेजा था. इस मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved