भोपाल । भोपाल (Bhopal) में बेंगलुरु के अतुल सुभाष जैसी आत्महत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। भोपाल के अशोका गार्डन इलाके (Ashoka Garden area) में एक शख्स ने फेसबुक लाइव (Facebook Live) करने के बाद आत्महत्या कर ली। 25 साल के इस शख्स ने इस फेसबुक लाइव में अपनी बीवी और उसके परिजनों पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक के परिजनों की शिकायत के बाद आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। फेसबुक लाइव में उसने अपने परिजनों से सुसाइड जैसे कदम उठाने के लिए माफी भी मांगी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक बचेले नाम के 25 वर्षीय युवक ने अपने वीडियो संदेश में अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। घटना अशोका गार्डन इलाके की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि फेसबुक लाइव करने के बाद अभिषेक ने अपने कमरे की छत से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस लाइव वीडियो में अभिषेक ने अपने माता-पिता से माफी मांगी और पत्नी के साथ ही ससुराल वालों पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।
अशोका गार्डन थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिषेक ने लव मैरिज की थी। वहीं अभिषेक के परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी घर में हर दिन झगड़ा करती थी। यही नहीं उसने कुछ समय पहले ही अभिषेक के खिलाफ केस भी दर्ज करा दिया था। परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा अभिषेक पत्नी की प्रताड़ता के कारण ही मानसिक रूप से परेशान रहता था। पुलिस ने अभिषेक के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं।
वीडियो में अभिषेक कहता दिख रहा है कि काजल से शादी कर के मेरा जीवन बर्बाद हो गया। पापा मुझे माफ कर दीजिएगा। मैं खुदकुशी करने को मजबूर हूं। मैं हमेशा के लिए आप सबको छोड़कर जा रहा हूं। मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी काजल और उसके परिवार वाले हैं। बता दें कि पिछले साल ही दिसंबर के महीने में बेंगलुरु में अतुल सुभाष नाम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने इसी तरह जान दे दी थी। उसने भी मरने से पहले वीडियो बनाया था, जिसमें सुसाइड के लिए पत्नी और उसके परिजनों को जिम्मेदार ठहराया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved