img-fluid

भोपाल अलर्ट: 4 दिन में 515 नए मरीज

July 18, 2020

भोपाल। राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आज राजधानी में 157 नए संक्रमित मिले हैं। कई नए क्षेत्रों में संक्रमण के मामले में सामने आए हैं। वहीं चिरायु अस्पताल से 39 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंचे हैं। बीते 4 दिनों में ही 515 कोरोना पॉजिटिव और भोपाल में बढ़ गए, जिसके चलते कुल मरीजों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है। लिहाजा एक बार फिर भोपाल अलर्ट पर आ गया है। हालांकि मुख्य सचिव द्वारा की गई समीक्षा में होम आइसोलेशन सहित अन्य प्रयोगों की सराहना की गई।

प्रदेश में तेजी से फैल रहा वायरस
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 21 हजार के पार पहुंच गया है। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और मुरैना में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

एक दिन में रिकार्ड 157
राजधानी में आज 157 नए संक्रमित मिले हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। यह इस बात का संकेत है कि राजधानी में किस तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। दरअसल जब से अनलॉक हुआ है, तब से संक्रमण के मामले बढ़े हैं।

विधायक सहित पत्नी और बेटे भी संक्रमित
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आम आदमी के साथ अब राजनीतिक हस्तियां भी आ रही हैं। मध्यप्रदेश में एक विधायक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। टीकमगढ़ से भाजपा विधायक राकेश गिरी गोस्वामी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। राकेश गिरी की पत्नी और बेटा भी कोरोना संक्रमित हैं। उनकी भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी
भाजपा विधायक राकेश गिरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। राकेश गिरी ने अपने फेसबुक पर लिखा- मेरी कोरोना की रिपोर्ट पोजेटिव आई है मेरे संपर्क में जो भी रहा वह अपनी जांच जरूर करा लें। बता दें कि विधायक की पत्नी और बेटे भी संक्रमित हैं।

भाजपा के कई विधायक संक्रमित
मध्यप्रदेश में भाजपा के कई विधायकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायक ओमप्रकाश सकलेचा की रिपोर्ट कॉरोना पॉजिटिव आई थी। रीवा जिले की सिरमौर विधानसभा सीट से विधायक दिव्यराज सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं, हाल ही में धार से भाजपा विधायक नीना वर्मा की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इससे पहले कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी भी कोरोना संक्रमित पाए हुए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी।

Share:

सिंधिया की तरह दिग्विजय की घेराबंदी में जुटी भाजपा

Sat Jul 18 , 2020
पुलिस में केस दर्ज कराने से लेकर अपराधियों से संबंध होने के गंभीर आरोप भोपाल। प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोडऩे के बाद पार्टी में सबसे ज्यादा जनाधार वाले नेता दिग्विजय सिंह हैं। खासकर उनकी ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में अच्छी खासी पकड़ है। दोनों संभाग की 16 सीटों पर उपचुनाव होना है। ऐसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved