• img-fluid

    भोपाल का एयरपोर्ट हर सेंगमेंट में फेल! छह महीने में पहले पायदान से गिरकर 43वें नंबर पर आया

  • July 25, 2024

    भोपाल: भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport in Bhopal) हर सेंगमेंट में फेल हुआ है. छह महीने पहले राजा भोज एयरपोर्ट सर्वे रिपोर्ट (Raja Bhoj Airport Survey Report) में पहले नंबर पर था. अब पहले पायदान से गिरकर सीधे 43वें स्थान पर आ गया है. अचानक आई गिरावट से भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन (Bhopal Airport Management) भी हैरान है. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने दोबारा जांच करने का आग्रह किया है. बता दें कि भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण साल में दो बार ग्राहक सर्वेक्षण करता है.

    भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने हाल ही में 61 टियर-2 हवाई अड्डों की जांच की. जांच में भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को मात्र 3.7 अंक ही मिले. इससे पहले 2023 के दूसरे सर्वेक्षण में परफेक्ट 5/5 स्कोर किया था. लेकिन इस सर्वे में हर पैरामीटर पर प्रदर्शन तेजी से गिरा है. भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की तरफ से भोपाल एयरपोर्ट को दिए गए अंक के अनुसार रेस्तरां वैल्यू-फॉर-मनी सेगमेंट में सबसे तेज गिरावट देखी गयी.


    2023 में 4.93 अंक से घटकर 2024 में 2.99 गिरावट हो गयी. रेस्तरां सेवा गुणवत्ता स्कोर भी 4.99 से गिरकर 3.38 हो गया. पार्किंग की वैल्यू-फॉर-मनी रेटिंग 4.99 से गिरकर 3.42 हो गई है. शिष्टाचार और मदद के लिए जाने जाने वाले सुरक्षा कर्मचारियों का अंक भी 2023 में 4.99 से घटकर 2024 में 3.43 हो गया. बता दें कि यात्री पार्किंग सुविधा से संतुष्ट नहीं है. रेस्तरां व्यवस्था भी यात्रियों को पसंद नहीं आई है, जिसके कारण रेटिंग में तेजी से गिरावट आई है.

    Share:

    MP के प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर में बड़ा हादसा, टवेरा कार पलटने से 1 की मौत, 10 घायल

    Thu Jul 25 , 2024
    सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले (Sehore district) के प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर में भैरव घाटी (Bhairav ​​Valley in Salkanpur) पर एक और बड़ा हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी टवेरा कार दीवार से टकराकर पलट गई, हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। सभी घायल खरगोन जिले के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved