img-fluid

भोपाल एम्स ने तैयार की जीनोम सिक्वेंसिंग लैब

August 09, 2021

भोपाल। कोरोना वायरस के बदलते स्वरूप को जांचने के लिए सैंपल्स की होल जीनोम सिक्वेंसिंग (WGS) के लिए अब नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (NCDC) दिल्ली और दूसरी लैब पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। राजधानी भोपाल स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस (AIIMS) में जीनोम सिक्वेंसिंग लैब शुरू हो गई है। एम्स भोपाल ने न केवल मध्य भारत में सबसे पहले जीनोम सिक्वेंसिंग का सेटअप तैयार किया है, बल्कि करीब 20 सैंपल्स की जीनोम सिक्वेंसिंग भी कर ली है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार शाम को ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मध्यभारत में एम्स भोपाल ने सबसे पहले जीनोम सिक्वेंसिंग लैब तैयार की है। कोरोना वायरस के बदलते स्वरूप को जांचने के लिए अब नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल दिल्ली और दूसरी लैब पर निर्भरता खत्म होगी।

दरअसल, कोरोना के दौरान उत्पन्न हुई परिस्थितियों को देखते हुए एम्स डायरेक्टर डॉ. सरमन सिंह ने ट्रांसलेशनल मेडिसिन सेंटर की स्थापना शुरू की थी। इसी सेंटर में कोरोना सहित अन्य चुनौतियों, बीमारियों पर शोध शुरू कर जांच, उपचार और रोकथाम के लिए काम किया जाएगा। इसी में होल जीनोम सिक्वेंसिंग की व्यवस्था शुरू की है। एम्स में नेक्स्ट जेनरेशन सिक्वेंसिंग के लिए दो मशीनें मार्च में लग चुकी हैं।



डायरेक्टर डॉ. सरमन सिंह ने बताया कि होल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए एम्स भोपाल के ट्रांसलेशनल मेडिसिन सेंटर की सेटअप तैयार किया गया है। इस सेंटर में न केवल जीनोम सिक्वेंसिंग, बल्कि चिकित्सा क्षेत्र की तात्कालिक परिस्थितियों को देखते हुए मरीज को ध्यान में रखते हुए रिसर्च भी किए जाएंगे।

Share:

भोपालः बगैर अनुमति संचालत टोस्ट बनाने की फैक्ट्री सील

Tue Aug 10 , 2021
भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की संयुक्त टीम ने सोमवार को राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में गगन टोस्ट फैक्ट्री पर कार्यवाही करते हुए बिना अनुमति और लाइसेंस के खाद्य सामग्री बनाने पर फैक्ट्री को सील कर दिया है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुणेश कुमार पटेल ने बताया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved