• img-fluid

    Bhopal ने फिर दिखाया Vaccination के प्रति उत्‍साह

    June 25, 2021

    भोपाल जिले में टीकाकरण (vaccination) महाअभियान के  बाद बुधवार को फिर युवाओं बुजुर्गों और महिलाओ में भी टीकाकरण के प्रति  उत्‍साह देखने को मिला। सुबह से ही टीकाकरण केन्‍द्रों पर युवाओं की सोशल डिस्‍टेसिंग  (social distancing) के साथ कतारें देखी गई।

        कलेक्‍टर श्री अविनाश लवानिया ने बताया कि महा वैक्सिनेशन के बाद आज फिर केंद्रों पर वैक्सीन (vaccine) लगाई गई है और शाम 6 बजे  के बाद भी कुछ केंद्रों पर वैक्सीन का काम जारी था। आज 3 बजे से भोपाल में बारिश होने के बाद भी लोगो ने उत्साह के साथ टीकाकरण  (vaccination) कराया है।
    56 हज़ार से अधिक नागरिकों ने वैक्सीनेशन करवाया है। उल्लेखनीय है कि भोपाल में पहले दिन डेढ़ लाख वैक्सीनेशन का (target)  रखा गया था जिसके बाद 1 लाख 56 हजार से अधिक लोगो ने वैक्सीन लगवाई थी। पहले दिन ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया था। आज का लक्ष्य भी 60 हजार रखा गया है जिसे भी लगभग पूरा कर लिया जाएगा।

    Share:

    रूस के अंतरिक्ष विज्ञानियों को योग सिखा रहे बौद्ध भिक्षु

    Fri Jun 25 , 2021
    प्रमोद भार्गव है न आश्चर्य की बात कि बौद्ध भिक्षु रूस के अंतरिक्ष विज्ञानियों को योग के ऐसे तरीके सिखा रहे हैं, जिनके जरिए हफ्तों तक अर्ध-सुप्तावस्था या शीतनिद्रा में रह सकें। भिक्षुओं की ये ज्ञान पद्धतियां भविष्य में लंबी दूरी के मंगल, शुक्र, बृहस्पति जैसे अंतरिक्ष अभियानों में यात्री उपयोग में लाएंगे, जिससे उनकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved