– गौशाला संचालक को हटाया, गायों की मौत की जांच के लिए किया जाएगा पोस्टमार्टम
भोपाल। भोपाल के बैरसिया स्थित एक गौशाला में रविवार को कई गायों की मौत का मामला सामने आया है। कुएं में कुछ गाय के शव मिले हैं। इसकी जानकारी लगने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। लोगों के विरोध की वजह से बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया। लोगों की मांग है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाए। गौशाला का संचालकन करने वाली निर्मला देवी शांडिल्य खुद को भाजपा की नेत्री बताती हैं।
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने रविवार को बैरसिया में गौ शाला का निरीक्षण किया और गायों की मौतों के विषय पर संज्ञान लेते हुए गौ शाला संचालक को तुरंत हटाने के निर्देश दिए इसके साथ ही गौ शाला का रिसीवर जनपद सीईओ बैरसिया को बनाया गया है। कलेक्टर ने विगत कई दिनों में मृत गायों के शवों को एक जगह गलत तरीके से एकत्रित करने और सही से क्रियाकर्म नहीं करने पर एसडीएम बैरसिया को गौ शाला संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही गौ शाला की मृत गायों के शवों का उचित रीति से अंतिम संस्कार करने को कहा गया है।
कलेक्टर लवानिया ने पशु पालन विभाग को निर्देश दिए कि सभी जीवित गायों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए और कोई विशेष बीमारी के लक्षण मिलने पर विशेष उपचार की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि गायों की मौत कारण जानने के लिए कुछ गायों के शवों का परीक्षण कराया जाए। कलेक्टर के साथ जिला पंचायत सीईओ विकास मिश्रा,जनपद सीईओ और स्थानीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने पशु पालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में सभी गौ शालाओं का निरीक्षण किया जाए, गायों के आहार की व्यवस्था के लिए भी अधिकारी इसका परीक्षण करें और स्थानीय लोगों को जोड़कर इसकी व्यवस्था सुचारू बनाए। सभी गौ शालाओं में गायों के स्वास्थ्य परिक्षण के लिए विशेष शिविर लगाए, गायों की आकस्मिक मौत होने पर तुरंत इसकी जांच करें और इसकी सूचना संबंधित एसडीएम को सौंपे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved