भोपाल। केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने शुक्रवार को देश की 100 स्मार्ट सिटी की राष्ट्रीय रैंकिंग जारी की है। इसमें भोपाल स्मार्ट सिटी को देश में पहला स्थान मिला है। इसके अलावा अहमदाबाद को दूसरा, सूरत तीसरा और इंदौर को चौथा स्थान हासिल हुआ है। स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि यह रैकिंग स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्टों के पूरा होने, टेंडर संबंधित प्रक्रिया व बजट के उपयोग के आधार पर जारी की जाती है। नवंबर में जारी हुई रैंकिंग में भोपाल दूसरे पायदान पर था।
स्मार्ट सिटी कंपनी सीईओ आदित्य सिंह ने बताया कि टीटी नगर स्थित एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) प्रोजेक्ट के तहत हो रहे काम पूरे होने वाले हैं। इसके अलावा प्रदेश की पहली स्मार्ट रोड, छोटे तालाब के कमलापति घाट पर पुराने शहर को नए शहर से जोड़ने वाला आर्च ब्रिज, स्मार्ट रोड पर निर्माणाधीन स्मार्ट पार्क का काम पूरा होने वाला है। केंद्र सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रोजेक्ट की मॉनीटरिंग भी की जा रही है। तीन प्रोजेक्ट को लेकर कंपनी लोकार्पण की तैयारी भी कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved