img-fluid

भोपाल: राहगीर को पर्स देकर तालाब में कूद गया युवक, गोताखोरों ने बचाया

September 22, 2020
भोपाल। भोपाल के वीआईपी रोड पर सोमवार रात एक युवक ने अपना पर्स राहगीर को थमा दिया और बड़े तालाब में छलांग लगा दी। लोगों के शोर मचाने पर गोताखोर वहां पहुंचे और उन्होंने युवक को बचा लिया। युवक तालाब से बाहर आने को तैयार नहीं था, लेकिन किसी तरह उसे बाहर निकाल लिया गया।
राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में आने वाले वीआईपी रोड पर सोमवार की रात आम दिनों की तरह ही चहलपहल थी। इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और उसने एक राहगीर के हाथ में अपना पर्स थमा दिया। इससे पहले कि वह कुछ बोल पाता, युवक पानी में कूद गया। लोगों के चिल्लाने पर कुछ दूरी पर मौजूद गोताखोर तत्काल वहां पहुंचे और उन्होंने भी पानी में छलांग लगा दी। डूबते हुए युवक को गोताखोर किसी तरह बचाकर बाहर ले आए। अब तक कोहेफिजा पुलिस भी वहां पहुंच चुकी थी। पुलिस युवक को थाने ले गई। आष्टा निवासी 20 वर्षीय राजकुमार मालवीय ने पुलिस को बताया कि उसके दादा यहां एडमिट हैं। वह उन्हें ही देखने आया था। समय मिलने पर वह वीआईपी रोड घूमने आ गया था। आइसक्रीम खाते समय पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया। थाना पुलिस ने भी युवक के बयान को ही सही मानते हुए उसे उसके पिता के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले की कोई तफ्तीश तक नहीं की।
इस मामले में सीएसपी शाहजहांनाबाद नागेंद्र पटैरिया का कहना है कि देर रात की घटना है। राजकुमार का कहना था कि उसका पैर स्लिप हो गया और वह तालाब में गिर गया। यह बयान कुछ संदिग्ध लग रहा है। रैलिंग की ऊंचाई और घटनास्थल को देखते हुए फिसलने की संभावना नहीं है। एक वीडियो में लोग भी उसके छलांग लगाने की पुष्टि कर रहे हैं। इस संबंध में एक बार फिर युवक से बात करेंगे, ताकि घटना का सही सही कारण सामने आए और युवक की काउंसलिंग की जा सके।

Share:

पाक की नई चालः सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन की मदद से गिरा रहा हथियार

Tue Sep 22 , 2020
एके-47 समेत कई चीजें बरामद सोमवार को एलओसी पर की फायरिंग जम्मू। जम्मू-कश्मीर की अखनूर पुलिस पार्टी और सेना की संयुक्त टीम ने मिलकर नयवाला खाद के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन की मदद से गिराए गए कई पैकेट जब्त किए हैं। इन पैकेटों से पुलिस ने दो एके-47 असॉल्ट राइफल, तीन एके मैगजीन, एके 7.62 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved