भोपाल। राजधानी भोपाल के गांधी नगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह राजा भोज एयरपोर्ट के पास बने ओवर ब्रिज पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और पूरी कार धू-धू कर जलने लगी। आग लगने के बाद उसमें सवार लोगों ने कार सडक़ पर खड़ी कर दी और उतरकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। गांधी नगर थाना पुलिस के अनुसार, गांधी नगर से कार सवार लोग लालघाटी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एयरपोर्ट के पास ओवरब्रिज पर यह हादसा हो गया। अचानक कार में आग लगी और तेजी से फैल गई। कार सवार लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि कार में आग किन कारणों से लगी, इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल जांच जारी है। कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। (हि.स.)