भोपाल। तकनीकी शिक्षा कौशल विकास के साथ रोजगार विभाग मध्यप्रदेश शासन और कैरियर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को “मेगा जॉब फेयर” का आयोजन केरियर कॉलेज परिसर में किया गया। चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मेगा जॉब फेयर में 1100 युवाओं को रोजगार मिला है।
कैरियर कालेज के परिसर में आयोजित आईटी सेक्टर एफएमसीजी सर्विस सेंटर, बैंकिंग सेक्टर, फाइनेंसियल एवं मार्केटिंग सेक्टर से जुड़ी लगभग 45 कंपनियों ने भाग लिया। इसमें 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट के साथ ही अनुभवी, गैर अनुभवी लगभग 3 हजार प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। प्रारंभिक चयन के 1100 प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।
इस अवसर पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह जॉब फेयर बेरोजगारी की दर को कम करने में साहसिक कदम है। जिससे जिज्ञासु और योग्य युवाओं को एक स्थान पर इतनी सारी कंपनी एक साथ उपलब्ध रहती है। और युवाओं को इधर उधर भटकना नहीं पड़ता है। भोपाल जिले ने प्रदेश में रोजगार मेले के माध्यम से सबसे ज्यादा युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराया है। यह हम सब के लिए बड़ी उपलब्धि है। कलेक्टर लवानिया और जिला प्रशासन के ऐसे आयोजन के लिए बधाई के पात्र हैं।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने युवाओं से आव्हान किया है कि अपने और अपने परिवार के पालन-पोषण के लिये काम करना बहुत जरूरी है। अच्छे कॅरियर और आगे बढ़ने के लिये आपका काम ही प्राथमिकता होना चाहिये। साथ ही समाज के हित में काम करना भी जरूरी है। युवाओं को इस ओर भी ध्यान देना होगा।
उन्होंने कहा कि लोग हमें तभी याद रखेंगे, जब हम समाज और राष्ट्र के लिये कुछ करेंगे। उन्होंने युवाओं से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते कहा कि आपके काम में देश के प्रति भावना प्रदर्शित हो। आपके काम से देश निरंतर आगे बढ़े और विश्व में हिन्दुस्तान सबसे शक्तिशाली देश बने। युवाओं में यह भावना होना चाहिये कि मैं समाज और राष्ट्र के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ दूँ। सारंग ने कहा कि युवाओं में दूसरों के दु:ख में दु:खी और दूसरों के सुख में सुखी होने का गुण भी होना चाहिये।
कैरियर कॉलेज के संस्थापक एवं चेयरमेन विष्णु राजोरिया ने समस्त आयोजकों एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही वाइस चेयरमैन मनीष ने सभी प्रतिभागियों को सलाह दी कि अपने कैरियर की प्रथम जॉब अवश्य करना चाहिए। साथ ही सभी जॉब का सुखद अनुभव होना होता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के जॉब फेयर हम बरसों से कराते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर सुदीप जैन ने प्लेसमेंट मेले की डायरेक्टर डॉ. विभा ठाकुर को इस सफल आयोजन की बधाई दी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved