इंदौर। बीआरटीएस कॉरिडोर पर एमआर-9 जंक्शन से नौलखा चौराहे के बीच बनने वाले एलिवेटेड ब्रिज के भूमिपूजन का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है। 17 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हाथों 308 करोड़ रुपए के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के भूमिपूजन की तैयारी है। हालांकि अब तक जिला प्रशासन को सीएम के आने की अधिकृत सूचना नहीं मिली है।
सूत्रों का कहना है कि संभवत: यह कार्यक्रम कुछ दिन के लिए टल सकता है। पिछले हफ्ते एलिवेटेड ब्रिज के निर्माण का फैसला लेते हुए जनप्रतिनिधियों ने 17 फरवरी को सीएम के हाथों ब्रिज का भूमिपूजन कराने की बात कही थी। तब से अब तक पीडब्ल्यूडी अफसर आंतरिक रूप से कार्यक्रम की तैयारी में तो जुट गए थे, लेकिन सीएम के इंदौर आगमन का अधिकृत कार्यक्रम नहीं आने से फिलहाल कोई सरगर्मी नहीं दिख रही। स्थिति यह है कि अब तक कार्यक्रम स्थल का चयन भी नहीं हो पाया है।
कांट्रेक्टर कंपनी मलमास के बाद शुरू करेगी तैयारी
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिस कंपनी को एलिवेटेड ब्रिज बनाना है, वह मलमास खत्म होने के बाद ब्रिज निर्माण की तैयारियां औपचारिक रूप से शुरू करेगी। कंपनी को कैंप ऑफिस शुरू करने के अलावा मटेरियल, लेबर और मशीनरी आदि का इंतजाम करना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved