• img-fluid

    70 लाख के विकास कार्यो का हुआ भूमिपूजन, डलेगी ड्रेनेज और स्टार्म वाटर लाइन

  • January 21, 2024

    विधानसभा 1 के गंगाबाग और राजाबाग पहुंची आभार यात्रा

    मीसाबंदियों के घर जाकर आकाश विजयवर्गीय ने किया सम्मान

    इन्दौर। विधानसभा क्षेत्र क्र 1 में आभार यात्रा निकाल रहे पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कल राजाबाग और गंगाबाग में करीब 70 लाख के नये विकास कार्यो का भूमिभूजन किया।


    आभार यात्रा कल वार्ड क्रमांक 12 के गंगाबाग और राजाबाग कॉलोनी पहुंची जहां पर पहुंचे आकाश विजयवर्गीय ने सबसे पहले क्षेत्र में रहने वाले मीसाबंदियों के घर जाकर उनका सम्मान किया। क्षेत्रीय पार्षद सीमा कृष्ण वल्लभ डाबी और पार्टी कार्यकर्ताओं एवं निगम अधिकारियों को साथ वार्ड का दौरा करने पहुंचे पूर्व विधायक को श्रद्धाधाम, विशाल नगर, गणेश बाग कॉलोनी, गंगाबाग कॉलोनी, राजाराम बाग कॉलोनी के रहवासियों द्वारा बताई जनसमस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया व जिन ठेकेदारों द्वारा स्वीकृत कार्यो पर काम शुरू नहीं किया जा रहा था, उन्हे जल्द ही कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा गया। वार्ड 12 पहुंचे आकाश विजयवर्गीय ने कल गंगाबाग कॉलोनी में साढ़े 6 लाख से डलने जा रही ड्रेनेज लाईन, राजाराम बाग कॉलोनी में 14 लाख 50 हजार की लागत से होने जा रहे स्टार्म वाटर लाइन के कार्य के साथ ही यादव नगर में 33 लाख की लागत से होने जा रहे ड्रेनेज लाइन और गोविंद कॉलोनी में 16 लाख की लागत से बनने जा रही नई सडक़ के कार्यो का भूमिपूजन वार्ड पार्षद, पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय रहवासियों को साथ लेकर किया।

    Share:

    मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव का फोन आते ही रेडीमेड टेक्सटाइल्स औद्योगिक पार्क में विकास शुरू

    Sun Jan 21 , 2024
    ठंडे बस्ते में पड़ी पीएम मित्रा पार्क की फाइल दौडऩे लगी 30 करोड़ रुपये में औद्योगिक विकास निगम एप्रोच रोड बनाएगा इंदौर। मुख्यमंत्री कार्यालय से सीएम के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह का फोन आते ही इंदौर औद्योगिक विकास निगम सहित धार प्रशासन की नींद खुल गई है। अब रेडीमेड और टेक्सटाइल्स उद्योग से सम्बंधित पीएम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved