विधानसभा 1 के गंगाबाग और राजाबाग पहुंची आभार यात्रा
मीसाबंदियों के घर जाकर आकाश विजयवर्गीय ने किया सम्मान
इन्दौर। विधानसभा क्षेत्र क्र 1 में आभार यात्रा निकाल रहे पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कल राजाबाग और गंगाबाग में करीब 70 लाख के नये विकास कार्यो का भूमिभूजन किया।
आभार यात्रा कल वार्ड क्रमांक 12 के गंगाबाग और राजाबाग कॉलोनी पहुंची जहां पर पहुंचे आकाश विजयवर्गीय ने सबसे पहले क्षेत्र में रहने वाले मीसाबंदियों के घर जाकर उनका सम्मान किया। क्षेत्रीय पार्षद सीमा कृष्ण वल्लभ डाबी और पार्टी कार्यकर्ताओं एवं निगम अधिकारियों को साथ वार्ड का दौरा करने पहुंचे पूर्व विधायक को श्रद्धाधाम, विशाल नगर, गणेश बाग कॉलोनी, गंगाबाग कॉलोनी, राजाराम बाग कॉलोनी के रहवासियों द्वारा बताई जनसमस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया व जिन ठेकेदारों द्वारा स्वीकृत कार्यो पर काम शुरू नहीं किया जा रहा था, उन्हे जल्द ही कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा गया। वार्ड 12 पहुंचे आकाश विजयवर्गीय ने कल गंगाबाग कॉलोनी में साढ़े 6 लाख से डलने जा रही ड्रेनेज लाईन, राजाराम बाग कॉलोनी में 14 लाख 50 हजार की लागत से होने जा रहे स्टार्म वाटर लाइन के कार्य के साथ ही यादव नगर में 33 लाख की लागत से होने जा रहे ड्रेनेज लाइन और गोविंद कॉलोनी में 16 लाख की लागत से बनने जा रही नई सडक़ के कार्यो का भूमिपूजन वार्ड पार्षद, पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय रहवासियों को साथ लेकर किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved