• img-fluid

    आचार संहिता के पहले ही दो नंबर के एक वार्ड में 5 करोड़ के भूमिपूजन

  • June 02, 2022

     

    • सामुदायिक भवन के साथ तीन संस्कार केन्द्रों को मिली मंजूरी

    इंदौर। नगर निगम चुनाव की आचार संहिता लगने के पहले ही कल दो नंबर के एक वार्ड में 5 करोड़ रुपए के भूमिपूजन कर दिए गए। विधायक मेंदोला की मौजूदगी किए गए भूमिपूजन में संस्कार केन्द्र और सामुदायिक भवन के भूमिपूजन भी शामिल हैं। पहले से ही तय था कि 1 जून से नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता लग जाएगी, इसलिए एक नंबर के वार्ड क्रमांक 25 में इन कार्यों को पूर्व पार्षद चंदू शिंदे द्वारा स्वीकृत करा लिया गया था और कल इसका भूमिपूजन किया गया।

    विधायक रमेश मेंदोला ने सुबह पूजापाठ के साथ गेती चलाकर संस्कार भवन का भूमिपूजन कर दिया गया। इस दौरान रत्नेश मेंदोला, सुजानसिंह शेखावत, सुनील कंडाले, धनराज राय, पप्पू चौहान, रेणु शर्मा प्रवीण होलकर, सुमित सक्सेना सहित क्षेत्र के लोग मौजूद थे। नंदानगर सांईबाबा मंदिर के पास ही दो मंजिला सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाना है और इसके लिए पिछले दिनों यहां से अतिक्रमण हटाया गया था। करीब दो करोड़ रुपए की लागत से नया आधुनिक सामुदायिक भवन तैयार होगा, जिसमें पार्किंग और अन्य आयोजनों के लिए सुविधा उपलब्ध होगी। विधायक मेंदोला ने इस मौके पर कहा कि क्षेत्र के मध्यमवर्गीय परिवार बड़े मेरिज गार्डन में आयोजन हीं कर सकते।


    ऐसे परिवारों के लिए यह एक सौगात होगा। पूर्व पार्षद शिंदे ने बताया कि इसके साथ ही नंदानगर रोड नंबर 23 पर कनकेश्वरी ज्ञान गंगा परिसर की बाउंड्रीवॉल, पक्की चाल,नंदा नगर रोड नंबर 1 और 24 में संस्कार भवन बनाए जाएंगे। इसके साथ ही नंदानगर एमआईजी डुप्लेक्स में 32 लाख रुपए की लागत से योगा सेंटर का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही जनता क्वार्टर, नंदानगर के कुछ क्षेत्रों में पेवर ब्लाक तथा सीमेंटीकरण एवं अयोध्या नगरी में बगीचा बनाने का भूमिपूजन भी किया गया।

    शाी कालोनी में शुरू हुआ बोरिंग
    विधानसभा क्षेत्र क्र. 1 के वार्ड 8 की शाी कालोनी में विधायक संजय शुक्ला के विशेष प्रयासों व विधायक निधि से बोरिंग कराया गया। शुभारंभ पर खुरासान पठान, शेरू पठान, अड्डूभाई, गुड्डूभाई, गुलरेज अली सहित अनेक रहवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर मिठाई का वितरण भी किया गया। रहवासियों ने खुशी मनाई।

    Share:

    नहीं तपा नौतपा, आज आखरी दिन, आज भी तापमान 40 डिग्री के करीब ही रहने की उम्मीद

    Thu Jun 2 , 2022
    लगातार तीसरे साल नौतपा में नहीं पड़ी तेज गर्मी, बादलों ने पारे को चढऩे से रोका, शाम को तेज हवाएं चलने की संभावना इंदौर। शहर में पिछले दो सालों की तरह इस साल का नौतपा भी नहीं तपा। नौतपा का आज आखरी दिन है। लेकिन आज भी तापमान 40 डिग्री के आसपास ही रहने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved