सीहोर। लंबे समय से शहर के वार्ड क्रमांक 15 में स्थित शासकीय कस्तूरबा विद्यालय की बाउंड्रीवॉल खस्ताहाल थी, जिसके कारण आवारा मवेशियों आदि से परेशानी हो रही थी, इस दिक्कत का समाधान नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने शनिवार को करते हुए यहां पर 15 लाख रुपए के कार्यो का भूमि पूजन किया है। भूमिपूजन कार्यक्रम में मु य अतिथि के रूप में सुदेश राय, नगर पालिका के पार्षद, क्षेत्रवासी और स्टाफ के अलावा विद्यार्थी शामिल थे।
जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड क्रमांक 15 में शासकीय कस्तूरबा विद्यालय में 15 लाख की लागत से तीन कार्यों का भूमिपूजन किया गया है। जिसमें लंबे समय से खस्ताहाल हुई बाउंड्री के निर्माण के अलावा विद्यालय परिसर में टीन शेड और पेवर ब्लाक का निर्माण किया जाना है। जिसका भूमि पूजन नगर पालिका के अध्यक्ष श्री राठौर सहित अन्य ने किया। विद्यार्थियों के साथ शिक्षक भी बाउंड्रीवाल के निर्माण का इंतजार कर रहे थे। यहां पर विद्यालय स्टाफ ने बताया बाउंड्रीवाल की मांग लंबे समय से उठ रही थी। बाउंड्रीवाल खस्ताहाल होने से स्कूल कैंपस सुरक्षित नहीं था। अब बाउंड्रीवाल का जल्द निर्माण होना चाहिए। जिससे विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों को भी सुरक्षित वातावरण मिल सके। भूमिपूजन कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ पालक भी उपस्थित हुए। शहर में सभी वार्डों में सड़क निर्माण आदि का सिलसिला जारी है।
फोटो-07