• img-fluid

    महंत नरेंद्र गिरि को बाघंबरी मठ में दी गई भू-समाधि

  • September 22, 2021

    प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (All India Akhara Parishad) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) सोमवार को मठ के एक कमरे में मृत पाए गए थे. उनका शव प्रयागराज के बाघंबरी मठ के एक कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला था. आखिरकार बुधवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (All India Akhara Parishad) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) को भू-समाधि (Bhoo Samadhi) दी गई है. बुधवार को प्रयागराज के बाघंबरी मठ (Baghambari Math) में पूरी प्रक्रिया के साथ नरेंद्र गिरि को भू-समाधि दी गई. इस दौरान बड़ी संख्या में अलग-अलग मठों, अखाड़ों के संत यहां मौजूद रहे.
    महंत नरेंद्र गिरि को बाघंबरी मठ में भू-समाधि देने का काम बलबीर गिरि द्वारा किया गया. नरेंद्र गिरि ने उन्हें अपने कथित सुसाइड नोट में उत्तराधिकारी बताया है.



    महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को जब संगम पर ले जाया गया, तब भारी भीड़ होने के कारण स्नान की पूरी प्रक्रिया को ट्रक के अंदर ही पूरा किया गया. इस संदर्भ में संगम तीर्थ के पुरोहित दीपू मिश्रा ने बताया कि पहले यह व्यवस्था की गई थी कि महंत जी का पार्थिव शरीर ट्रक से उतारकर संगम स्थान कराया जाएगा. लेकिन पोस्टमॉर्टम होने के बाद शरीर को संगम के जल में उतारना संभव नहीं था. लिहाजा ट्रक में ही पार्थिव शरीर पर संगम का पवित्र जल छिड़का गया और संगम स्नान की औपचारिकता पूरी की गई.

    Share:

    INDORE : भीषण हादसा, सडक़ पर घंटेभर तक पड़ा रहा शव, एंबुलेंस वाला भी गुजर गया

    Wed Sep 22 , 2021
    इंदौर। धार रोड (Dhar Road) पर भीषण सडक़ हादसे (Road Accident) में एक युवक की मौत (Death) हो गई। घंटेभर तक उसका शव (Dead Body) सडक़ पर पड़ा रहा। शव (Dead Body) इतना क्षत-विक्षत हो गया था कि न तो पुलिस (Police) वालों को उठाने की हिम्मत हुई न ही मौके पर पहुंची एंबुलेस वालों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved