विदिशा। वार्ड क्रमांक 38 ओर 39 में टीलाखेडी रोड़ क्रांति चौक से आशीष मंगल वाटिका बायपास तक बनने वाली मेन रोड का भूमि पूजन 2 करोड़ 50 लाख की लागत से बुधवार को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा पार्षद दीपक कुशवाहा, शैलेंद्र सरभैया द्वारा किया गया। इस सड़क की मांग वर्षो से चली आ रही है यह सड़क भी काफी अधिक चलती है यह भी शहर की प्रमुख सडकों में मानी जाती है शहर की प्रमुख सड़कें लगातार अब एक के बाद एक बनती हुई दिखाई दे रही है कुछ दिन पूर्व में टीलाखेडी स्कूल से बायपास तक अशीष मंगल वाटिका तक बनने वाली सड़क का भूमि पूजन किया गया था जिसका काम भी प्रारंभ हो गया है बुधवार को क्रांति चौक से टीला खेड़ी अशीष मंगल वाटिका बायपास तक बनने वाली इस रोड का भूमि पूजन , सांसद प्रतिनिधि राकेशशर्मा ने किया था। टीलाखेड़ी सडक के भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश टंडन ने कहा कि ये वार्ड मुख्यमंत्री जी का प्रिय वार्ड है टीलाखेड़ी जब पंचायत थी तब 4 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री जी ने टीलाखेड़ी के विकास कार्य के लिए दिये थे। हम तब से टीलाखेडी का विकास कार्य करा रहे हैं आगे भी कराते रहेंगे।
सडकों की बात हम करे तो हम देख रहे हैं कि लगातार एक के बाद एक सड़कों के भूमि पूजन और एक के बाद एक सड़कों के काम प्रारंभ हो रहे हैं बहुत तीव्र गति से यह परिषद काम कर रही है मैं बधाई देना चाहता हूं की सड़कों के काम बहुत तीव्र गति से आप कर रहे हैं इसके लिए मैं आप सब को भी बधाई देता हूं शहर की सारी प्रमुख सड़कें बारिश के पहले बनकर तैयार हो जाएंगी लंबे समय से टीलाखेड़ी इस सड़क की भी मांग चली आ रही थी वह भी अब ढाई करोड़ की लागत से बनने जा रही है लगभग एक डेढ़ माह में यह सड़क बन कर तैयार हो जाएगी। सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने कहा कि हम कोई झूठे वादे या घोषणाएं नहीं करते हम तो सिर्फ काम करते हैं हम जो कहते हैं वह करते हैं हमने कहा था कि हम सबसे पहले शहर की प्रमुख सड़कें बनाने का काम करेंगे तो वह काम हम कर रहे हैं बारिश से पहले हम सभी मेन सड़कों बनाने का प्रयास करेंगे,राकेश शर्मा ने कहा कि इस रोड की भी लम्बे समय से मांग चली आ रही थी वह भी आज पूरी होने जा रही है ओर हम मेन रोड की बात करे तो चाहे नीम ताल से बंटी नगर की सड़क हो, चाहे वह ईदगाह से नीमताल तक की सड़क हो चाहे आपकी की टीलाखेडी से बाईपास तक की सड़क हो चाहे क्रांति चौक से टीलाखेडी रोड़ बायपास तक की सड़क हो चाहे हरिपुरा से बायपास तक की सड़क हो चाहे ईदगाह से मुखर्जी नगर की सड़क हो या डंडापुरा की सड़क हो हम सभी सड़कों को बनाने का काम बहुत तीव्र गति से कर रहे हैं और इसी प्रकार करते रहेंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित सुरेंद्र सिंह चौहान, सभापति शैलेन्द्र भदौरिया पार्षद दीपक कुशवाहा, शैलेंद्र सरबैया, रामप्रसाद पासी, लीलाधर लोधी, नीरज कुशवाहा, सागर मीणा, मानवेंद्र शर्मा आशीष मेहता, प्रशांत शर्मा अन्य सभी टीलाखेड़ी के रहवासी मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved