• img-fluid

    ‘भूल भुलैया 3’ और सिंघम 3 सिनेमा हॉल्स में धूम मचाने को तैयार, लेकिन रिलीज डेट नहीं हुई जारी

  • October 01, 2024

    नई दिल्‍ली । साल के सबसे बड़े त्यौहारों में से एक दिवाली को अब लगभग एक महीने का वक्त बचा है. मगर बॉलीवुड (Bollywood) ने सिनेमा हॉल्स (Cinema Halls) में धूम धड़ाका करने की पूरी तैयारी अभी से कर ली है. कार्तिक आर्यन (kartik aryan) की ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiya 3) और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ (उर्फ सिंघम 3) दिवाली पर थिएटर्स में क्लैश होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

    कई हफ्तों तक चले कयासों के बाद दोनों फिल्मों के मेकर्स ने पक्का कर दिया है कि वो इस रिलीज डेट से पीछे नहीं हटेंगे और बॉक्स ऑफिस पर डटकर आमना-सामना करने के लिए तैयार हैं? लेकिन क्या सच में दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज होंगी? अब आप सोचेंगे कि जब कन्फर्म हो हुई चुका है तो फिर ये सवाल क्यों! आइए बताते हैं…

    मौका तो हाजिर है, मगर तारीख गैर हाजिर
    ‘भूल भुलैया 3’ को शुरू से ही दिवाली 2024 रिलीज कहा गया था. मगर ‘सिंघम 3’ पहले स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली थी. अजय देवगन की फिल्म टली और इसकी नई डेट दिवाली 2024 रख दी गई. रिपोर्ट्स आने लगीं कि दोनों फिल्मों के मेकर्स चाहते हैं कि सामने वाला फिल्म टाल ले. फिर खबर आई कि कार्तिक ने भी अजय देवगन से अपनी फिल्म टालने की रिक्वेस्ट की है.

    एक तरफ खबरें आती रहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर बयानों के बमों के साथ फैन वार्स की फुलझड़ियां भी चलती रहीं. आखिरकार रिपोर्ट्स आईं कि रोहित शेट्टी ‘सिंघम 3’ को दिवाली पर ही रिलीज करेंगे और फिल्म का टीजर 3 अक्टूबर को रिलीज होगा. उधर ‘भूल भुलैया 3’ के मेकर्स ने डेट अनाउंसमेंट वीडियो, टीजर और बाकी मैटेरियल शेयर करना शुरू कर दिया है.


    दिलचस्प बात ये है कि किसी भी प्रमोशन मैटेरियल के साथ ‘भूल भुलैया 3’ के मेकर्स ने रिलीज की एक पक्की डेट नहीं शेयर की है. सब पर ‘दिवाली 2024’ ही लिखा है. दूसरी तरफ ‘सिंघम 3’ की तरफ से भी ऑफिशियली रिलीज डेट नहीं आई है. इससे ये सवाल उठता है कि क्या दोनों फिल्मों के मेकर्स आखिरी मौके तक बाजी पलटने का पैंतरा आजमाने के लिए रुके हुए हैं?

    क्लैश के मैदान में, एक-एक दिन का खेल
    पिछले साल 11 अगस्त इंडिया भर में मेकर्स की फेवरेट डेट बनी हुई थी. 11 अगस्त (शुक्रवार) से 13 अगस्त (रविवार) तक वीकेंड था. 14 अगस्त के सोमवार के बाद, मंगलवार 15 तारीख को स्वतंत्रता दिवस का नेशनल हॉलिडे था. यानी फिल्मों का लिए मौका बड़ा होने वाला था. इसलिए एक 11 अगस्त को बॉलीवुड से ‘गदर’ और ‘OMG 2’ एक साथ रिलीज होने के लिए शिड्यूल थीं. तेलुगू में 11 अगस्त 2023 को मेगास्टार चिरंजीवी की ‘भोला शंकर’ शिड्यूल थी और 12 अगस्त को भी एक फिल्म ‘उस्ताद’ रिलीज होनी थी.

    मगर इस क्लैश में एक कदम आगे की चाल चली सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ के मेकर्स ने. ‘जेलर’ की रिलीज डेट 10 अगस्त रख दी गई. सारी बड़ी फिल्मों से एक दिन पहले! ठीक ऐसा ही खेल 2023 के एक और बड़े क्लैश में भी हुआ. शाहरुख की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सलार’ क्रिसमस वाले वीकेंड के लिए शिड्यूल हुईं. मगर जब ‘सलार’ की रिलीज डेट 22 दिसंबर अनाउंस हुई, तब ‘डंकी’ को एक दिन पहले 21 दिसंबर, गुरुवार के लिए शिड्यूल कर दिया गया.

    क्लैश के इस खेल में ये एक दिन बहुत महत्वपूर्ण है और फिल्मों को बड़ी ओपनिंग दिलाने के काम आता है. इसलिए ये पूरा चांस है कि ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम 3’ के मेकर्स एक इंतजार कर रहे हों कि पहले सामने वाला रिलीज की पकी तारीख अनाउंस करें ताकि एक दिन का ये खेल हो सके.

    दिवाली की ऑफिशियल छुट्टी 1 नवंबर की है और इस तारीख को शुक्रवार भी है. ट्रेंड के हिसाब से शुक्रवार को ही फिल्में ज्यादा रिलीज होती हैं. मगर आजकल मेकर्स को गुरुवार से भी परहेज नहीं रहता, खासकर जब मामला क्लैश का हो. इसमें ‘डंकी’ का ही एक उदाहरण है. ऊपर से रोहित शेट्टी को गुरुवार से कोई खास परहेज भी नहीं रहा है. उन्होंने ‘सूर्यवंशी’ गुरुवार को ही रिलीज की थी और ये फिल्म तगड़ी ओपनिंग लेकर आई थी. अब सारी नजरें इसी बात पर लगी हुई हैं कि ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम 3’ में से पक्की वाली रिलीज डेट पहले कौन अनाउंस करेगा.

    दोनों ही कामयाब फ्रैंचाइजी की फिल्में हैं और दोनों की ही कास्ट बहुत बड़ी है. ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित हैं. और ‘सिंघम 3’ में अजय देवगन के साथ करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ हैं.

    Share:

    MP: दिल्ली से रेस्क्यू की गई डिंडोरी जिले से गायब हुई छह नाबालिग आदिवासी लड़कियां

    Tue Oct 1 , 2024
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के डिंडोरी जिले (Dindori district) की पुलिस ने नई दिल्ली (New Delhi) से छह आदिवासी नाबालिग लड़कियों (Six tribal minor girls) को बचाया। इन लड़कियों को घरेलू काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा था। साथ ही साथ इन्हें अपने घर वापस लौटने में कई समस्याओं का सामना करना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved