• img-fluid

    MP के ओरछा में ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग, राम की नगरी में पहुंचे कार्तिक आर्यन

  • July 02, 2024

    ओरछा: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (bollywood actor kartik aryan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग (Shooting of the upcoming film ‘Bhool Bhulaiyaa 3’) में बिजी हैं. फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग के लिए कार्तिक आर्यन मध्य प्रदेश के निवाड़ी शहर की पर्यटन नगरी (Tourist town of Niwari city of MP) ओरछा (Orchha) पहुंचे हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म के कुछ अहम सीन ओरछा में शूट किए जाएंगे.

    फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के अगले शेड्यूल की शूटिंग के लिए कार्तिक आर्यन मध्य प्रदेश के ओरछा पहुंच चुके हैं. ओरछा से कार्तिक आर्यन की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वह कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी भी फिल्म की शूटिंग के लिए ओरछा पहुंच गई हैं. उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह ओरछा पहुंचकर काफी खुश नजर आ रही हैं. बता दें कि फैंस कार्तिक और तृप्ति को एक साथ में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


    बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री माधुरी दीक्षित भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी. माधुरी दीक्षित भी ओरछा पहुंच चुकी हैं. वह कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म की शूटिंग करेंगी. बताया जा रहा है कि ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग ओरछा के किले और प्राकृतिक खूबसूरती के बीच होगी. फिल्म में ओरछा के किले और प्राकृतिक धरोहरें देखने को मिलेंगी. क्योंकि भूल भुलैया एक सेमी हॉरर फिल्म है. ऐसे में फिल्म में किले और बड़ी प्राकृतिक धरोहरों को दिखाया गया है.

    बता दें कि विद्या बालन ‘भूल भुलैया 3’ में भी नजर आएंगी. कुछ समय पहले ही मेकर्स ने उनकी कास्टिंग कन्फर्म की है. वह साल 2007 में रिलीज हुई ‘भूल भुलैया’ में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने शाइनी आहूजा और अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर की थी. फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ‘भूल भुलैया 2’ का निर्देशन किया था. यह फिल्म इस साल के अंत में दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी.

    Share:

    रोहित को धन्यवाद, टीम इंडिया से कही 5 बड़ी बातें...आखिरी स्पीच में इमोशनल कर गए राहुल द्रविड़

    Tue Jul 2 , 2024
    नई दिल्ली: राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के पिछले दो साल से भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे. इन दो सालों में उन्होंने ना सिर्फ ट्रॉफी जीतने में मदद की है, बल्कि कई खिलाड़ी बनाए और टीम के बेंच को मजबूत किया. द्रवि़ड़ ने कोचिंग के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत बाकी खिलाड़ियों को ना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved