• img-fluid

    ‘भूल भुलैया 3’ हुई 200 करोड़ के पार, अजय देवगन की मूवी को पछाड़ने में रह गई थोड़ी दूरी

  • November 12, 2024

    मुंबई । इस दिवाली एक नहीं बल्कि दो धमाकेदार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर दस्तक दी। एक तरफ जहां अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiya 3) रिलीज हुई। वहीं, दूसरी तरफ रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) 1 नवंबर को रिलीज हुई। रिलीज के साथ ही इन दिनों फिल्मों की आपस में तगड़ी टक्कर रही। ऐसे में अब दोनों ही फिल्मों को रिलीज हुए आज 11 दिन बीत गए हैं। वहीं, दूसरे सोमवार के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। तो चलिए जानते हैं किस फिल्म ने कितना कमाया और बॉक्स ऑफिस की रेस में कौन आगे निकलने वाती है।


    200 सौ करोड़ के पार हुई ‘भूल भुलैया 3’
    ‘भूल भुलैया 3′ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म में रुहबाबा यानी कार्तिक आर्यन एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे। इस हॉरर कॉमेडी में कार्तिक के साथ इस बार माधुरी दीक्षित भी नजर आ रही हैं। इनके अलावा मूवी में मंजुलिका यानी विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव जैसे सितारे अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सभी का दिल जीत रहे हैं। फिल्म’ ने ओपनिंग डे पर 35.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, अब इसके दूसरे सोमवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार ‘भूल भुलैया 3’ ने 11वें दिन खबर लिखने तक 5.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब फिल्म का कुल कलेक्शन 204.00 करोड़ रुपये हो गया है। कल तक से आंकड़ा और भी बेहतर हो सकता है।

    11वें दिन अजय की फिल्म का टोटल कलेक्शन
    ‘भूल भुलैया 3’ के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से जबरदस्त टक्कर हुई। शुरुआत में ‘सिंघम अगेन’ की कमाई काफी शानदार रही, लेकिन अब ये थोड़ी ठंडी पड़ती नजर आ रही है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में अजय के साथ रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। ओपनिंग डे पर ‘सिंघम अगेन’ 43.5 करोड़ रुपये कमाकर ‘भूल भुलैया 3’ से काफी आगे रही। ऐसे में अब इस फिल्म के भी दूसरे सोमवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन की फिल्म ने 11वें दिन खबर लिखने तक 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 211.00 करोड़ रुपये हो गया है। कल तक से आंकड़ा और भी बेहतर हो सकता है।

    Share:

    शाहरुख को धमकी देने के मामले में पुलिस ने फैजान खान को किया गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी

    Tue Nov 12 , 2024
    नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार (bollywood superstar) शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आने के बाद इंडस्ट्री और फैन्स शॉक रह गए थे. पुलिस ने इस मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी और रायपुर के एक व्यक्ति फैजान खान (Faizan Khan) से इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved