• img-fluid

    भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर फिर मारी बाजी, जानें सिंघम अगेन-अमरण का हाल

  • November 09, 2024

    डेस्क। हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) और एक्शन कॉप यूनिवर्स की फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) की रिलीज (Release) को आज पूरे नौ दिन हो चुके हैं। निर्देशक अनीस बज्मी की भूल भुलैया 3 और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की सिंघम 3 दोनों ही फिल्में दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। दोनों की फ्रेंचाइजी को देखना दर्शक पसंद करते हैं। वहीं साउथ फिल्म ‘अमरण’ (Amaran) को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। आइए जानते हैं कैसा रहा इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

    ‘भूल भुलैया 3’- सबसे पहले बात करते हैं भूल भुलैया की तीसरी किस्त भुल भूलैया 3 की। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा, विद्या बालन ने मंजूलिका और तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित ने मुख्य भूमिका निभाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भूल भुलैया 3 को करीब 150 करोड़ रुपये में बनाया गया। sacnilk के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 35.5 करोड़ रुपये से दमदाक ओपनिंग की। बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया 3 को भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म ने 7वें दिन गुरुवार को 9.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। पहले हफ्ते में फिल्म ने कुल 158.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।


    ‘सिंघम 3’- निर्देशक रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की तीसरी किस्त सिंघम 3 एक मल्टी स्टारर फिल्म है। सिंघम अगेन को करीब 350 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया 3 से ज्यादा कमाई की। फिल्म ने पहले दिन 43.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म ने पहले हफ्ते में 173 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने 8वें दिन शुक्रवार को 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो भूल भुलैया 3 से कम रही। बहरहाल, फिल्म की कुल कमाई अब तक 180.50 करोड़ रुपये हो गई है, जो भूल भुलैया 3 से कहीं ज्यादा है।

    ‘अमरण’ – 31 अक्तूबर को रिलीज हुई साउथ फिल्म ‘अमरण’ भी दर्शकों को जमकर पसंद आ रही है। इस फिल्म का निर्माण कमल हासन ने किया है। पहले दिन अमरण ने 21.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं पहले हफ्ते में फिल्म ने कुल 114.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ने 9वें दिन शुक्रवार को 7.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 122.25 करोड़ रुपये हो गई है, जो बॉलीवुड की फिल्म भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन से काफी कम है।

    Share:

    पाकिस्तान में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, कई शहरों में लगा लॉकडाउन

    Sat Nov 9 , 2024
    मुल्तान। पाकिस्तान (Pakistan) में प्रदूषण (Pollution) का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पंजाब राज्य के इलाकों में धुंध के चलते स्थिति बिगड़ रही है। मुल्तान (Multan) शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) दो हजार के पार पहुंच गया। इसके चलते पंजाब राज्य सरकार हाई अलर्ट (High Alert) पर है। साथ ही राज्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved