उज्जैन। महाशिवरात्रि पर्व पर नगर के शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का आकर्षक श्रृृंगार का सेहरा सजाया गया और आरती कर प्रसादी वितरित की गई। इसी क्रम में महाशिवरात्रि के अवसर पर हरसिद्धि भक्त मंडल द्वारा मनकामनेश्वर महादेव का विक्रमादित्य सभागृृह के समीप श्रृंगार, अभिषेक व पूजन कर प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर संचालक शिवनारायण चौबे, राजेन्द्र जोशी, ज्ञानेश्वर दुबे, नरेन्द्र उपाध्याय, प्रमेन्द्र यादव, संतोष जाधव, पवन नागर, वीरेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।
गढ़कालिका मंदिर में मनाया शिव विवाह उत्सव
गढ़कालिका माता मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर विवाह उत्सव मनाया गया। इस दौरान मंदिर प्रांगण में 5100 दीप जलाए गए। पुजारी महंत करिश्मा नाथ ने शिव नवरात्रि के नौ दिनों तक देवी का हल्दी, मेहंदी आदि लगाकर शृंगार किया। शिव विवाह उत्सव पर मंदिर में फूलों की सजावट की गई व रंग-बिरंगी रोशनी लगाई गई। मां गढ़कालिका के दरबार में दर्शन-पूजन करने वालों का शिव की नवरात्रि में प्रतिदिन ही तांता लगा रहा। शाम को 5100 दीप प्रज्वलित कर महाआरती के साथ 56 पकवानों का महाभोग लगाया गया व श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई।
चन्द्रेश्वर महादेव का सजा सेहरा
बाफना पार्क कॉलोनी स्थित चन्द्रेश्वर महादेव मंदिर पर महादेव को सेहरा सजाया गया। मंदिर के पुजारी पं. दीपक शर्मा द्वारा महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
महाकाल आए श्रद्धालुओं को बिस्किट बाँटे
तोपखाना व्यापारी एसोसिएशन एवं जमात मुस्लिम नागोरियान द्वारा महाशिवरात्रि पर आने वाले श्रद्धालुओं को तोपखाना रोड पर बिस्किट वितरित किए। इस मौके पर उज्जैन उत्तर विधायक पारस जैन, व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष फारुक पहलवान, शोएब मुजफ्फर हुसैन, वाहिद भाई, कल्लू भाई, मंसूर हुसैन एप्पल बेकरी, इरशाद भाई, असलम खान दस्तक, शाहिद भाई, हारून भाई, हमीद भाई, हाजी इकबाल नागौरी (अंकल), रशीद शैख, ताहिर गोल्डन और तोपख़ाने के निवासी उपस्थित रहे।
अद्र्धनारिश्वर स्वरूप में बनाई शिव-पार्वती की रंगोली
महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में निजातपुरा क्षेत्र निवासी माही मगरिया ने शिव विवाह पर आधारित अद्र्धनारिश्वर स्वरूप में भगवान शिव, पार्वती की साढ़े 6 फीट लंबी रांगोली बनाई। माही ने उक्त रांगोली 6 घंटे में तैयार की और इस रांगोली को 121 दीपों से सजाया गया।
सेवाधाम आश्रम का सजा शिव दरबार
महाशिवरात्रि पर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने हेतु शिवज्योति अर्पणम महोत्सव पर 2551 दीपों से बिल्वकेवर महादेव मंदिर पर शिव दरबार सजाया गया। आश्रम के प्रांगण में शिवज्योति अर्पणम लिखकर रंगोली एवं फूलों एवं दीपों से सजाकर मनमोहक झांकी सजाई गई। सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई की मौजूमदगी में आश्रम परिवार के सदस्यों ने विविध प्रकार की वेशभूषा पहनकर शिव बारात निकाली, आश्रम के नन्हे-मुन्हे बच्चे शिव, पार्वती, नन्दी और राक्षसगण बनकर भव्य बारात में खूब थिरके, शिव बारात में सभी बारातियों की छवि देखने और मंत्रमुग्ध करने वाली थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved