• img-fluid

    भोपाल में गाजे-बाजे के साथ निकाली गई भोले बाबा की बरात, डमरू पर झूमे भक्त, शिवराज ने खींचा रथ

  • March 08, 2024

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) शहर में महाशिवरात्रि के  पूर्व (mahashivratri) पर धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों में पूजा और अभिषेक (Pooja and Abhishekam in temples) शुरू हो गए। शिवालय बम-बम भोले के जयकारें गूंजे। इस अवसर पर अवसर पर मंदिरों की फूलों से साज सज्जा की गई। अलग-अलग जगह भगवान शिव की गाजे-बाजे के साथ बरात निकली।

    बड़वाले महादेव मंदिर में शुक्रवार को भव्य शिव बरात निकाली गई। आकर्षक रथ पर सवार होकर बाबा बटेश्वर नगर भ्रमण पर निकले। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बड़वाले महादेव मंदिर पहुंचे और विधि विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद शिवराज ने भगवान का रथ खींच कर शिव बरात का शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी आलोक शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद थे। शिव बरात मंगलवारा, इतवारा होते हुए निकली। बरात के स्वागत के लिए जगह-जगह मंच सजाए गए। देर रात बरात के सोमवारा मंदिर पर पहुंचने पर वरमाला होगी। बरात में धूनी रमाते बटेश्वर महादेव की झांकियों के साथ ही दो डमरूदल मुख्य आकर्षण का केंद्र है।


    इस पावन अवसर पर भोपाल के डमरू दल ने भी कर्फ्यू वाली माता मंदिर सोमवारा से चल समारोह निकाला। इस दल में बड़ी संख्या में पारंपारिक वेशभूषा में भजन और कीर्तिन सदस्य निकले। इस चल समारोह से अयोध्या से आया भगवान श्री राम का पुष्पक विमान भी शामिल है। श्रीपशुपतिनाथ नेपाली समाज द्वारा नेपाल के परंपरागत पन्चेबाजा के साथ शिव बरात एवं कलश यात्रा निकाली गई। बरात श्रीराम मंदिर ट्रस्ट गुरुबख्श की तलैया से बारात प्रारंभ हुई और अलग-अलग इलाको से होते हुए वापस श्री पशुपतिनाथ मंदिर गोविंदपुरा पहुंची। यहां भगवान का रूद्राभिषेक किया गया।

    Share:

    लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, वायनाड से लड़ेंगे राहुल गांधी

    Fri Mar 8 , 2024
    नई दिल्ली: अगले सात दिनों के अंदर 2024 की लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान (Announcement of 2024 Lok Sabha election dates) हो सकता है. सूत्रों की मानें तो 7 चरणो में ये चुनाव हो सकता है. लेकिन उससे पहले सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सभी पार्टियां उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने में जुटी हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved