• img-fluid

    भोजशाला: ASI सर्वे का पांचवां दिन, आज हिन्दू पक्ष करेगा पूजा, हनुमान चालीसा पाठ

  • March 26, 2024

    धार। ASI द्वारा भोजशाला (Bhojshala) का सर्वे (Survey) जारी है। आज यहां आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) का पांचवा दिन है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश के बाद भोजशाला में ASI का सर्वे शुरू हुआ है। यहां पर दिल्ली और भोपाल (Delhi and Bhopal) के अफसरों की टीम सर्वे कर रही है। आज सुबह टीम सुबह 7 बजे यहां पहुँच चुकी थी।


    बीतें दिन होली के मौके पर मजदूरों की संख्या कम होने की वजह से ASI की टीम यहां सात घंटे ही काम कर पाई थी। जिसके चलते माना जा रहा है कि आज ASI करीब 9 से 10 घंटे सर्वे करेगी। इसके साथ ही आज यानी मंगलवार को हिन्दू पक्ष यहां के मंदिर में पूजा अर्चना और हनुमान चालीसा पाठ करते हैं। इसीलिए आज ASI के सर्वे के बीच भोजशाला में पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ होगा।

    मंदिर में पूजा और हनुमान चालीसा के लिए हिन्दू पक्ष के अध्यक्ष, भोज उत्सव समिति के पदाधिकारी और साथ ही क्षेत्र की महिलाएं भी पूजा की तैयारी के लिए पहुंच चुकी है। इसके साथ ही ASI की जांच के दौरान हिंदू पक्ष से गोपाल शर्मा और मुस्लिम पक्ष से अब्दुल समद खान टीम के साथ मौजूद हैं।

    समद ने आरोप लगाया कि सर्वे टीम में एक ही समुदाय के लोग शामिल हैं। इंदौर हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि टीम में दोनों समुदाय के लोग होने चाहिए। आज टीम ने एक स्तंभ पर अंकित पुरातात्विक कलाकृति पर केमिकल लगाया और उसका स्केच कागज पर उतारा है। पिलर पर हल्की सी खरोंच बनाकर सामग्री भी कागज पर ले ली गई।

    Share:

    अभिषेक बच्चन -ऐश्वर्या राय ने दोस्तों के साथ मनाई होली, भी आए नजर

    Tue Mar 26 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। बच्चन परिवार (bachchan family) ने बड़े ही धूमधाम से होली सेलिब्रेट की। नव्या नवेली नंदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली सेलिब्रेशन (holi celebration) की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में नव्या अपने नाना अमिताभ बच्चन, नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन नंदा के साथ होली मनाते नजर आ रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved