धार। धार (Dhar) में एक हजार साल पुरानी भोजशाला (Bhoj Shala) में पुरातत्व विभाग द्वारा सर्वे का काम जारी है। एसआई टीम (ASI Team) ने 9 वें दिन चिह्नित स्थलों पर दो जगह 15-15 फीट ओर एक जगह 10 फीट की खुदाई कर ली है। इतनी अधिक खुदाई होने के बावजूद अब तक सर्वे टीम को भोजशाला की नींव नजर नहीं आ रही है, जिससे इस बात की संभावना है कि भोजशाला के नीचे तलघर हो सकता है। कल सर्वे टीम ने चिन्हित जगह के अलावा एक नई जगह पर भी खुदाई की है। खुदाई के दौरान हिन्दू व मुस्लिम पक्ष के लोग लगातार मौजूद रहे। पिछले दिनों हिन्दू पक्ष ने दावा किया था कि भोजशाला मस्जिद नहीं बल्कि मंदिर है। इन्दौर जिला अदालत के निर्देश के बाद यहां पर लगातार पुरातत्व टीम द्वारा सर्वे का काम जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved