• img-fluid

    अमिताभ बच्चन के गाने ‘पग घुंघरू बांध’ का भोजपुरी वर्जन रिलीज

  • October 25, 2021


    मुंबई। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) का एक नया गाना सामने आया है । अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘नमक हलाल’ के गाने ‘पग घुंघरू बांध’ (‘Pag Ghungroo Bandh’ ) गाने को भोजपुरी रीमिक्स वर्जन (Bhojpuri version) के साथ उतारा गया है, जिसे सुनकर भोजपुरी सॉन्ग फैंस खूब झूम रहे हैं।


    खेसारी लाल यादव के इस गाने को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। गाने में खेसारी लाल के साथ एक्ट्रेस श्वेता महारा जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं। गाने को एक दम न्यू लुक दिया गया है, खेसारी और श्वेता दोनों ही मॉर्डन लुक में नजर आ रहे हैं, वहीं गाने को डिस्को थेक के अंदर फिल्माया गया है। गाने में श्वेता के मूव्स गजब हैं तो वहीं खेसारी लाल भी गाने में हिप हॉप स्टेप्स करते दिख रहे हैं। जी हां, हिप हॉप थीम बेस्ड इस गाने में रंग-बिरंगी लाइट्स का शानदार इफेक्ट भी डाला गया है। इस पार्टी सॉन्ग को खेसाली फैंस काफी पंसद कर रहे हैं। खेसारी फैंस का कहना है कि इस गाने से पहले उनका इतना स्टाइलिश अवतार पहले कभी नहीं देखा गया।

    सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किए गए इस गाने को काफी बोल्ड तरीके से पेश किया गया है। जब खेसारी वीडियो में ‘पग घुंघरू बांध’ गाएंगे ऐसे में अमिताभ बच्चन के पुराने गाने की याद आपको जरूर आएगी। 4.25 मिनट के इस म्यूजिक वीडियो में आर्टिस्ट्स के अलग अलग डांस फॉर्म्स भी देखने को मिलेंगे।
    बता दें, इस गाने को खेसारी लाल यादव ने अपनी बुलंद आवाज दी है, वहीं शिल्पी राज ने खेसारी का साथ गाने में दिया है। इस गाने के लिरिक्स अजित मंडल ने लिखा है। तो वहीं म्यूजिक जयदीप वर्मा ने दिया है। डायरेक्टर टीम संजू (गुंजन सिंह कश्यप) ने गाना शूट किया है।

    खेसारी लाल यादव ने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल किया है, तब जाकर आज उन्हें ये मुकाम हासिल हुआ है। एक वक्त था जब खेसारी लाल के लिए कहा जाता था कि वह बहुत बातूनी हैं। ऐसे में लोग उनसे बात करना पसंद नहीं करते थे। पर आज उनका दौर है जहां खेसारी अपना एक गाना अपलोड करते हैं और एक हफ्ते में 10 लाख लोगों तक वह गाना पहुंच जाता है।

    Share:

    “पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन” स्वास्थ्य संस्थाओं को करेगा सुदृढ़ : CM Shivraj

    Mon Oct 25 , 2021
    भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि “प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन” (“Prime Minister Ayushman Bharat Health Infrastructure Mission”) प्राथमिक, माध्यमिक और उप स्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थ्य ढाँचे और मौजूदा राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री श्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved