गुरुग्राम (Gurugram)। हरियाणा में गुरुग्राम के एक होटल में 24 वर्षीय भोजपुरी कलाकार के साथ उसके ‘इंस्टाग्राम’ मित्र ने कथित रूप से बलात्कार (Rape) किया। पुलिस के अनुसार भोजपुरी कलाकार (Bhojpuri Artist) को साक्षात्कार लेने के बहाने से होटल बुलाया गया था। पुलिस ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि वह एक भोजपुरी कलाकार है और फिलहाल दिल्ली में रहती है।
उसने कहा कि आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और बाद में अपने कुछ दोस्तों से उसे फोन करवाया, जिन्होंने उसके निजी वीडियो ऑनलाइन पोस्ट करने की धमकी दी। पुलिस ने बुधवार को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में उद्योग विहार थाने में मामला दर्ज कर लिया है। सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण दहिया ने कहा कि हम आरोपों की जांच कर रहे हैं। आरोपी को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved