• img-fluid

    भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने आत्महत्या कर ली – वाराणसी के एक होटल में मृत पाया गया

  • March 26, 2023


    वाराणसी । लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेत्री (Popular Bhojpuri Actress) आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) ने आत्महत्या कर ली (Commits Suicide) । अभिनेत्री (Actress) को उत्तर प्रदेश के वाराणसी के एक होटल में (In A Hotel of Varanasi UP) मृत पाया गया (Found Dead) । इनका परिवार उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में रहता हैं और यह भी अपने परिवार के साथ ही रहती थीं।


    भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में 25 वर्षीय अभिनेत्री आकांक्षा दुबे जाना-माना नाम है।फिल्मों में अभिनय और डांस के अलावा आकांक्षा दुबे इंस्टाग्राम पर रील्स की दुनिया में भी खूब अटेंशन पाती थीं। आकांक्षा दुबे जो आए दिन ही अपने म्यूजिक एल्बम्स को लेकर चर्चाओं में रहती थीं अब उनका अचानक यूं सुसाइड करना बेहद शॉकिंग है। हालांकि इसके पीछे की असली वजह अभी सामने नहीं आ सकी है।

    मालूम हो कि एक्ट्रेस कुछ वक्त पहले ही पवन सिंह के साथ कई म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी हैं। दोनों ने ‘करवटिया’, ‘सटा के पईसा’ में साथ काम किया था और इन गानों को खूब पसंद किया गया था। आकांक्षा ने बहुत ही कम उम्र में भोजपुरी सिनेमा में कामयाबी हासिल की थी। मेरी जंग मेरा फैसला नाम की फिल्म से अपनी शुरुआत करने के बाद, वह मुझसे शादी करोगी (भोजपुरी), वीरों के वीर, फाइटर किंग, कसम पैदा करने के 2 जैसी कई फिल्मों में देखी गईं।

    आपको बता दें, आकांक्षा दुबे ने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक से की थी। इसके बाद वो इंस्टाग्राम ओर यूट्यूब पर अपने टैलेंट के दम पर छा गईं। जब लाखों लोगों ने इन्हें पसंद करना शुरू किया तब आकांक्षा दुबे ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा ओर एक से बढ़कर एक भोजपुरी गाने और फिल्मों में काम किया। देखते ही देखते आकांक्षा दुबे की फैन फॉलोइंग खूब बढ़ गई। आकांक्षा दुबे के परिवार में उनके माता पिता ओर भाई बहन रहते हैं। इनका परिवार उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में रहता हैं ओर यह भी अपने परिवार के साथ ही रहती थीं।

    Share:

    आकांक्षा दुबे का हैरान करने वाला वीडियो आया सामने, मौत से पहले इंस्टाग्राम LIVE पर फूट-फूट कर रोई

    Sun Mar 26 , 2023
    मुंबई: मशहूर एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (famous actress akanksha dubey) ने सुसाइड कर सभी के पैरों के नीचे से ज़मीन खींच ली है. हर कोई बस ये समझने की कोशिश कर रहा है कि आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया. आखिर उनकी ऐसी कौन-सी मजबूरी थी कि उन्होंने मौत को गले लगा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved