img-fluid

अब भोजपुरी एक्‍टर पवन सिंह राजनीति में रखेंगे कदम, चुनाव लड़ने पर बोले- किसकी इच्छा नहीं, समय आने दीजिए

October 30, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024)को लेकर सभी दलों ने तैयारी तेज (preparation intensified)कर दी है। भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Bhojpuri actor Pawan Singh)ने भी चुनाव लड़ने (contest elections)का मन बना लिया है। पटना में बीजेपी के मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम में शामिल हुए पवन सिंह से जब आरा से लोकसभा चुनाव लड़ने का सवाल पर किया गया। तो उन्होने कहा कि जो पार्टी कहेगी वो करूंगा, आगे बढ़ने की इच्छा किसको नहीं होती है। कौन नहीं चाहता कि हम आगे बढ़ें। बस आदेश का इंतजार है। जिसके बाद से अब पवन सिंह के एक्टर से नेता बनने की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।


पवन सिंह ने पत्रकारों के बातचीत के दौरान कहा कि हमारे दर्शकों ने मुझे पहले गायक बनाया, फिर गायक से नायक बनाया, अब इसके बाद पवन सिंह क्या बनेगा, यह सब ऑडियंस के हाथों में है। उन्होने कहा कि रवि किशन, निरहुआ और मनोज तिवारी की तरह उन्हें भी लोग लोकसभा में देख पाएंगे। बस समय आने दीजिए। कुंवर सिंह की धरती का एक मैं भी बेटा हूं। बस आदेश का इंतजार है, सब तैयारी है। वहीं नीतीश सरकार के कामकाज से जुड़े एक सवाल पर पवन सिंह ने कहा कि वो बीजेपी के नए सिपाही हैं। उन्हें बहुत जानकारी नहीं हैं, और जिस मुद्दे पर जानकारी नहीं होती वो उस पर नहीं बोलते हैं।

आपको बता दें भाजपा की ‘मेरी मिट्टी-मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों के घर के आंगन से ली गई मिट्टी का अमृत कलश रविवार को विशेष ट्रेन से पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुआ। बिहार भाजपा के लगभग 1500 युवा नेता इस कलश को लेकर दिल्ली गए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय समेत पार्टी के वरीय नेताओं की मौजूदगी में इसे रवाना किया। इसी कार्यक्रम में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह शामिल हुए थे। और राष्ट्रभक्ति गीत सुनाकर युवाओं को उत्साहित किया।

इस मौके पर सम्राट चौधरी ने कहा कि जो काम बिहार सरकार को करना चाहिए था, वह भाजपा कर रही है। सूबे के उत्साहित युवा जिस तरह भगवा मुरेठा (पगड़ी) बांधकर दिल्ली जा रहे हैं, उससे साफ दिखाई दे रहा है कि ये युवा देश को श्रेष्ठ बनाने के प्रति दृढ़ संकल्पित हैं। भाजपा मानती है कि वह राष्ट्र के लिए कुछ भी कर सकती है।

Share:

PM Modi आज से गुजरात के दो दिनी दौरे पर, 5950 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

Mon Oct 30 , 2023
अहमदाबाद (Ahmedabad)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे (two day tour of gujarat) पर होंगे। इस दौरान वह 5,950 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं (Development projects worth Rs 5,950 crore) का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही नर्मदा जिले (Narmada district) में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved