इंदौर। चोइथराम मंडी में आज सुबह भिंडी ही भिंडी दिख रही थी। सभी प्लेटफार्म भिंडी की पोटलियों से भर गए थे। आवक ज्यादा होने के कारण भाव एकदम जमीन पर गिर गया है। 10 किलो में भी खरीदार नहीं मिल रहे थे। इसके अलावा बंैगन, लौकी और पत्ता गोभी की भी भरपल्ले आवक हुई है। बंैगन और लौकी 7 से 8 किलो तथा पत्ता गोभी 12 से 14 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है। टमाटर के भाव में भी आज थोड़ी नरमी रही। बेस्ट क्वालिटी का टमाटर 600 और मीडियम 300 से 350 रुपए कैरेट बिका। धनिया, पालक के भाव में भी थोड़ी कमी आई है।
फूल गोभी, हरी मिर्च व नींबू के भाव में नहीं आ रही कमी
मंडी में फूलगोभी, हरी मिर्च और नींबू के भाव में कमी नहीं आ रही है। अच्छी क्वालिटी की फूलगोभी मंडी में ही 300 से लेकर 320 की एक पल्ली बिक रही है। हरी मिर्च भी 50 किलो तथा नींबू भी 8 बिक रहा है।
आलू, प्याज और लहसुन की नीलामी आज बंद
रविवार होने के कारण आज मंडी में आलू, प्याज और लहसुन की नीलामी बंद रहेगी। मंडी में आलू के भाव में तेजी है, लेकिन प्याज का भाव स्थिर है। आलू मंडी में अच्छी क्वालिटी का 15 से 16 किलो बिक रहा है। व्यापारियों का कहना है कि आज रात को आवक बढ़ सकती है। कल सुबह मंडी खुलने के बाद नीलामी में भाव का पता चल पाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved