भिंड (Bhind) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड जिले (Bhind district) में रेप पीड़िता (Victim) ने अपनी जान दे दी. दबोह इलाके के देवरी गांव (Deori Village) में 21 साल की युवती ने फांसी के फंदे पर झूलकर मौत को गले लगा लिया. मृतिक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी बेटी को करीब एक महीने पहले आरोपी बहला फुसलाकर कर शादी का झांसा देकर घर से ले गया था. फिर 10 दिन बाद आरोपी युवती को उसके घर वापस लेकर आ गया. जब युवती ने शादी करने की बात रखी तो आरोपी अपनी बात से मुकर गया. इसके बाद युवती ने थाने में पहुंचकर पुलिस को सारी बात बताई.
युवती ने बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है. युवती की फरियाद पर पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया. फिर आरोपी की गिरफ्तारी और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. लेकिन कुछ दिनों बाद आरोपी ने कोर्ट से जमानत ले ली.
परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
इस दौरान शनिवार देर शाम युवती ने अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी करर ली. इस दौरान घर पर कोई नहीं था. जब घर वालों ने उसे फांसी पर झूलता हुआ देखा तो पुलिस को सूचना की. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती का शव पीएम के लिए ले जाने पहुंचे तो परिजनों ने इसका विरोध किया. इसके बाद परिजनों ने भिंड-भांडेर हाइवे पर चक्काजाम कर दिया. करीब 1 घंटे तक परिजनों ने जाम लगा कर रखा. परिजनों की मांग थी की मौके पर फरियाद सुनने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी आए. इसके बाद मौके पर एडिशनल एसपी संजीव पाठक पहुंचे. उन्होंने परिजनों से बातचीत की और जाम लगाने का कारण पूछा.
एडिशनल एसपी संजीव पाठक को आक्रोशित परिजनों ने बताया कि हमारी दुष्कर्म पीड़िता बेटी पर लगातार दबोह थाने में पदस्थ एएसआई भान सिंह राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहा था. इसके बाद बेटी ने सुसाइड कर लिया. इसके बाद एसपी असित यादव के निर्देश पर एडिशनल एसपी संजीव पाठक ने फौरन एएसआई को थाने से हटाकर पुलिस लाइन अटैच कर दिया और पीड़ित परिवार को उचित न्याय का भरोसा दिलवाया. इसके बाद परिजनों ने जाम खोल दिया. फिलहाल पुलिस ने बॉडी का पीएम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. परिजनों का यहां तक आरोप है कि आरोपी अवैध हथियारों के साथ घूम रहे हैं, इसलिए आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved