img-fluid

भिंडः कांग्रेस नेता पर अतिक्रमण कर बंगला बनाने का आरोप, नपती के लिए पहुंची नपा की टीम

July 19, 2024

भोपाल (Bhopal)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (Senior Congress leader) और पूर्व नेता प्रतिपक्ष (Former leader of opposition) डॉ. गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh.) पर आम रास्ते पर कब्जा कर अतिक्रमण करने और बंगला बनाने का आरोप लगा है। लोगों ने इसकी नगर पालिका (Municipality) से शिकायत की थी। जिसके बाद गुरुवार दोपहर को नगर पालिका (Municipality) और राजस्व विभाग की टीम (Revenue Department team) बंगले की नपती करने पहुंची। हालांकि, 6 घंटे बाद भी वे नपती शुरू नहीं कर सके।


दरअसल, लहार में अतिक्रमण की शिकायत पर डॉ. गोविंद सिंह के घर टीम नपती करने पहुंची थी। इस दौरान तहसीलदार डॉ.उदय सिंह जाटव, नायब तहसीलदार जगन कुशवाह, नगर पालिका सीएमओ रमाशंकर शर्मा और लहार, असवार, दबोह, आलमपुर समेत पूरी तहसील के पुलिस थानों का बल मौके पर मौजूद रहा। राजस्व विभाग को अतिक्रमण के चारों पॉइंट नहीं मिल सके। गुरुवार दोपहर पहुंची टीम शाम 7 बजे तक नपती नहीं शुरू कर पाई। राजस्व टीम को सिर्फ दो पॉइंट ही मिले। अब टीम शुक्रवार सुबह फिर कार्रवाई करेगी। चारों पॉइंट मिलने के बाद ही सीमांकन किया जाएगा।

वही डॉ. गोविंद सिंह के बेटे डॉ. अमित प्रताप सिंह ने सर्वे नंबर 2715, 2716 का सीमांकन कराने पर आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने लहार तहसीलदार को आवेदन भी दिया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन नियमानुसार कार्रवाई करें झूठे आवेदनों पर नहीं। उन्होंने कहा कि मोहर्रम त्योहार के दिन नोटिस जारी कर कार्रवाई करना गलत है। डॉ. गोविंद सिंह के भतीजे अनुरुद्ध प्रताप सिंह ने भी इस कार्रवाई को गलत बताया।

Share:

MP: गुना के जिला अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ कैदी

Fri Jul 19 , 2024
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना में जिला अस्पताल (District Hospital Guna) में इलाज करा रहा एक कैदी पुलिस को चकमा (Prisoner escaped dodging police) देकर भाग निकला. बताया जाता है कि उसने सुरक्षा में लगे गार्ड को अस्पताल से दिया लेटर दिखाकर बताया कि उसकी तबीयत ज्यादा खराब लग रही है. वह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved