भोपाल: मध्यप्रदेश के सीहोर (Sehore) वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के विरोध में भीम आर्मी (bheem army) मोर्चा खोलने जा रही है. 26 फरवरी को आष्टा थाने (Ashta Thane) का घेराव कर भीम आर्मी प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करेगी. भीम आर्मी का प्रदर्शन पंडित प्रदीप मिश्रा के संविधान में बदलाव की मांग पर होने जा रहा है. बता दें कि नर्मदापुरम में पिछले साल तीन मई से नौ मई तक आयोजित कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा ने भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग की थी.
पंडित मिश्रा ने कहा था कि संविधान को बदलकर हिंदू राष्ट्र बनाएंगे., इसके लिए लोगों को जागरुक भी करेंगे. कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने व्यास पीठ से ही भजन गाते हुए कहा कि सोने की चिड़िया को अब सोने का शेर बनाना है. संविधान को बदलो हम को हिंदू राष्ट्र बनाना है. जय हो हिन्दुस्थान…मेरे प्यारे हिंदुस्तान. पंडित मिश्रा के भजन का सोशल मीडिया पर लोगों ने विरोध शुरु कर दिया था.
एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तारी तक की मांग की गई. भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अनिल जाटव ने बताया कि पंडित प्रदीप मिश्रा पर एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तारी के लिए 6 मई 2022 को आष्टा थाने में आवेदन दिया था. थाने से कार्रवाई का आश्वासन भी मिला था, लेकिन महिनों बाद पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई. जिलाध्यक्ष अनिल जाटव के मुताबिक कल 26 फरवरी को आष्टा थाने का घेराव किया जाएगा.
सुबह दस बजे घेराव के दौरान भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी, एससी, एसटी, ओबीसी संगठन मिलकर प्रदर्शन करेंगे. भीम आर्मी जिलाध्यक्ष अनिल जाटव, एएसपी जिलायध्क्ष अजय परमार, अरविंद मालवीय सहित अनेक पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है. कुबरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण महोत्सव और शिव महापुराण कथा में फैली बदइंतजामी से प्रदीप मिश्रा की जमकर किरकरी हुई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved