img-fluid

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखकर को Y+ सिक्योरिटी, CRPF के घेरे में होंगे आजाद

March 29, 2024

नई दिल्ली: भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद को केंद्र सरकार ने वाय प्लस (Y+) श्रेणी की सुरक्षा दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय को आजाद ने अपनी जान को खतरा होने का हवाला देते हुए पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की है. अब चंद्रशेखर आजाद सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में रहेंगे. इतना ही नहीं राज्यसभा चुनावों के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले कुछ नेताओं को भी केंद्र सरकार ने सुरक्षा प्रदान की है.

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखार आजाद पर जून 2023 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले से उनके समर्थकों में काफी रोष था. समर्थक लगातार केंद्र सरकार से आजाद को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर रहे थे. इसके लिए कई बार उन्होंने प्रदर्शन भी किया था. इस मामले में चंद्रशेखर ने भी केंद्रीय गृह मंत्रालय को लेटर लिखकर सुरक्षा की मांग की थी.


बता दें कि चंद्रशेखर आजाद ने नगीना लोकसभा से अपना नॉमिनेशन भरा है. अपना नॉमिनेशन भरने से पहले उन्होंने सिक्योरिटी के मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखे थे. आजाद ने इस दौरान कहा था कि अगर आकाश आनंद को सुरक्षा दी जा सकती है, तो उन्हें क्यों नहीं दी जा रही है? इस दौरान उन्होंने यह भी बताया था कि वह इस विषय में गृह मंत्रालय को लिखित में सूचना दे चुके हैं लेकिन उस पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई.

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से पर्चा भरा है. यहां से बीएसपी से सुरेंद्र पाल चुनाव लड़ रहे हैं वहीं बीजेपी ने ओम कुमार पर भरोसा दिखाया है. पर्चा भरने से पहले से ही चंद्रशेखर इस क्षेत्र में काफी एक्टिव हैं और लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. सुरक्षा मिलने के बाद चंद्रशेखर लगातार सुरक्षा के घेरे में रहेंगे.

Share:

5 अप्रैल को कांग्रेस का घोषणा पत्र और 6 को उत्तर से दक्षिण तक रैली

Fri Mar 29 , 2024
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है. कांग्रेस जल्द ही अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करने वाली है. घोषणा पत्र के साथ ही कांग्रेस ने आगामी चुनावी गतिविधियों के लिए देशव्यापी रणनीति तैयार की है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस मुख्यालय में 5 अप्रैल को घोषणापत्र जारी करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved