img-fluid

दर्दनाक मौतों से सिहर उठा भेरूघाट, टक्कर के बाद बाइक में आग, 2 जिंदा जले, 4 मरे

June 06, 2022

बहन और भानजे-भानजी को ससुराल से लेकर आ रहा किसान घर नहीं पहुंचा
इंदौर। कल शाम भेरूघाट (Bherughat) इलाका उस समय दर्दनाक मौतों से सिहर उठा, जब एक वाहन (Vehicle) को ओवरटेक (Overtake) करने के प्रयास में एक बाइक पर सवार चार लोग दूसरे वाहन से जा भिड़े। भिड़ंत होते ही बाइक में आग लग गई और बाइक पर सवार दो लोग जिंदा जल गए, जबकि दो अन्य भी मारे गए।


खंडवा रोड (Khandwa Road) स्थित भेरूघाट (Bherughat) पर कल शाम हुए हादसे में मेंडल गांव (Mendal Village) के रहने वाले किसान (Farmer) का परिवार इस दर्दनाक मौत का शिकार हुआ। बताया जाता है कि गांव का किसान लोकेश पिता बालू अपनी बहन और भानजे-भानजी को लेकर बाइक से आ रहा था। उसकी बहन पूजा का विवाह बागौदा गांव (Bagoda Village) के सालगराम से हुआ था। लोकेश बागोदा से बहन पूजा और उसके 8 माह के बच्चे दीपक और 9 साल की बेटी कुमकुम को बाइक से लेकर मेंडल गांव जा रहा था। गांव पहुंचने से पहले भेरूघाट (Bherughat) पर एक वाहन को ओवरटेक करने लगा तो सामने से प्याज से भरी पिकअप आ गई और दोनों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद लोकेश की बाइक फिसलते हुए सड़क किनारे जा फिंकाई और उसमें रगड़ से चिंगारी उठने के बाद पेट्रोल टैंक में आग लग गई। कोई कुछ समझे इससे पहले ही लोकेश, उसका भानजा दीपक बाइक के पास धू-धू कर जलने लगे। बमुश्किल आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक लोकेश और दीपक की मौत हो चुकी थी। बाइक पर सवार भानजी कुमकुम और बहन पूजा को भी गंभीर चोटें आईं। बाद में दोनों की भी मौत हो गई। यह बात सामने आ रही है कि लोकेश अपनी मां को भी बहन के घर लेकर गया था। लौटते समय उसकी मां और पूजा की बड़ी बेटी रिया बस से आ रही थीं। बाद में उसे भी घटना की जानकारी दी गई।


अधजली लाश बाइक पर चिपकी
हादसे के बाद कुछ राहगीर तो वीडियो (Video) बनाने में मशगूल थे, जबकि कुछ मदद के लिए भी आगे आए। हादसे में पूरी बाइक जलकर खाक हो गई। लोकेश की अंधजली लाश बाइक के पास ही चिपकी मिली। उधर सिमरोल पुलिस ने पीकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है। े

Share:

Lionel Messi ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच गोल दागे, लगातार 33वें मैच में अजेय रहा अर्जेंटीना

Mon Jun 6 , 2022
स्पेन। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने एक अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच गोल दागे हैं। उन्होंने अपने करियर में पहली बार यह कारनामा किया है। फुटबॉल रैंकिंग में 110वें स्थान पर काबिज इस्टोनिया के खिलाफ अर्जेंटीना ने बड़ी जीत दर्ज की और इसमें मेसी का योगदान सबसे ज्यादा रहा। लंबे समय बाद फॉर्म में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved