भोपाल। कोरोना काल (Corona Period) में बढ़ी आर्थिक दिक्कतों के कारण भेल कर्मचारियों का प्लांट परफॉर्मेंस (Plant Performance) बोनस के बाद अब दीपावली बोनस (Diwali Bonus) भी अटक सकता है। अभी तक भेल प्रबंधन की ओर से दीपावली बोनस को लेकर कर्मचारी यूनियनों से कोई बात नहीं हुई। इससे तीनों प्रतिनिधि यूनियन राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस, भारतीय मजदूर संघ, ऑल इंडिया भेल एम्प्लोई यूनियन ने दीपावली बोनस दिए जाने की मांग शुरू कर दी है। यूनियनों ने भेल प्रबंधन से साफ कह दिया है कि यदि दीपावली बोनस नहीं मिला तो काम बंद करते हुए हड़ताल के लिए बाध्य होना पड़ेगा। बता दें कि भेल प्रबंधन कोरोना के कारण कर्मचारियों के खर्चों में कटौती करता आ रहा है। कोरोना का बहाना बनाकर भेल कारखाने की तीनों कैंटीनों को जीरो प्रॉफिट-जीरो लॉस (Zero Profit Zero Loss) के मॉडल पर शुरू करना चाह रहा है।
जबकि भेल की तीनों प्रतिनिधि यूनियनें कह रही हैं कि पहले की तरह सब्सिडी के साथ कैंटीनों को शुरू किया जाए। कर्मचारियों को पहले की तरह 10 रुपये की खाने की थाली व दो रुपये का नश्ता दिया जाए। इसके अलावा भेल प्रबंधन ने टाउनशिप के मरम्मत कार्यों के खर्चों में भी कटौती शुरू की है। भेल में हर साल होने वाले मरम्मत कार्य नहीं कराए जा रहे हैं। सड़कें बदहाल हैं। पार्कों की घास नहीं काटी जा रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved