संतनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकल्प भारत विकास परिषद की संत नगर शाखा द्वारा विगत दिवस ग्रीनेस्वर महादेव मंदिर, लालघाटी के प्रांगण में 10 पौधे रोपे गए। परिषद के अध्यक्ष कमल प्रेमचंदानी के नेतृत्व में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संघ के मनोज वर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर विशेष रूप से बक्शाराम सूखेजा, नरेश नरायानी, चेतन पारदासनी, निलेश जैन, नरेश वरयानी, मोहन तनेजा एवं अन्य ने पीपल, अमरूद, जामुन, सीताफल, ईमली, आँवला का एक-एक पौधा लगाया। परिषद के सचिव आनंद सबधाणी ने बताया कि करोना के इस काल ने हमें यह सिखाया है कि आधुनिकता के दौर में पर्यावरण को बचाना अति आवश्यक है इसी क्षेत्र में कार्य करने की हम सबको जरूरत है और वृक्षारोपण इसी क्षेत्र के लिए एक अग्रणी कदम है।अंत में परिषद के पूर्व अध्यक्ष वासुदेव मोतियानी ने आभार व्यक्त किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved