उज्जैन। नए साल में भीड़ को देखते हुए महाकाल मंदिर के गर्भगृह में कल से श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू हो गया। इधर कल से इंदौर में प्रवासी भारतीयों का सम्मेलन शुरू हो जाएगा। इसे देखते हुए मंदिर समिति ने प्रवासियों के लिए भस्मारती दर्शन की 300 सीटें रिजर्व कर दी है।
उल्लेखनीय है कि नववर्ष आगमन के अवसर पर मंदिर समिति ने महाकाल मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके चलते सामान्य श्रद्धालुओं के साथ-साथ 1500 की रसीद वाले श्रद्धालुओं को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। मंदिर प्रशासक संदीप सोनी के मुताबिक शुक्रवार से 1500 की रसीद से 2 श्रद्धालुओं के गर्भगृह दर्शन वाली व्यवस्था को आरंभ कर दिया गया है। वहीं पूर्व की तरह सामान्य श्रद्धालुओं को भी दोपहर में 3 घंटे सप्ताह में 4 दिन दर्शन कराना शुरू कर दिए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved